Villagers of Makhand Village Demand Solutions to Drinking Water Issues ग्रामीणों ने की पेयजल समस्या हल करने की मांग , Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsVillagers of Makhand Village Demand Solutions to Drinking Water Issues

ग्रामीणों ने की पेयजल समस्या हल करने की मांग

केदारघाटी के ग्राम मैखंडा के ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिकारियों से पेयजल समस्या पर वार्ता की। उन्होंने चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें पाइपलाइन मरम्मत और नई पेयजल लाइनों की मांग की गई। सहायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागTue, 15 April 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने की पेयजल समस्या हल करने की मांग

केदारघाटी के ग्राम मैखंडा स्थित तल्ला मैखंडा व चनेथा तोक के ग्रामीणों की पेयजल समस्या को लेकर जल संस्थान के अधिकारी कर्मचारियों से वार्ता हुई। ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर एई को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। सोमवार को सहायक अभियंता वीरेंद्र भंडारी की मौजूदगी में मैंखंडा तल्ला एवं चनेथा तोक के ग्रामीणों के साथ जल संस्थान के कर्मचारियों ने वार्ता की। जिसमें ग्रामीणों ने प्रमुख चार सूत्रीय मांग में प्राकृतिक जल स्रोत सुकड़िया से मैंखंडा चनेथा तक पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत करने, पांगरी तोक से मैखंडा तल्ला एवं चनेथा तक की अलग पेयजल लाइन जोड़ने, जाख तोक से तल्ला मैखंडा के कालोनी सोलधारी तोक तक पेयजल पाइप लाइन को सुचारू करने एवं जल निगम की हर घर नल योजना में निर्मित टैंक से मल्ला मैंखंडा तथा तल्ला मैखंडा चनेथा तोक अलग अलग पेयजल लाइन से जोड़ने एवं मल्ला मैंखंडा को कनेक्शन न देने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर जल संस्थान के सहायक अभियंता की मौजूदगी में विभागीय कर्मचारियों की सहमति के बाद ग्रामीणों ने अपना 14 अप्रैल के बाद किया जाने वाले धरना प्रदर्शन भी स्थगित कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांगों पर जल्द कार्यवाही न हुई तो वे मजबूरन आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर महिला मंगलदल अध्यक्ष भरोसी देवी, वन सरपंच दिनेश, नंद लाल, श्याम लाल पंवार, विनोद सहित कई ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।