मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत मतदाताओं तक पहुंचेंगे कांग्रेस काय्रकर्ता
सितारगंज में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं के वोट काटकर फर्जी वोट बनाने का काम किया है। कांग्रेस हर शहर में 10 प्रतिशत वार्डों का चयन कर उन मतदाताओं के पास...

सितारगंज, संवाददाता। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा कि निकाय चुनाव में मतदाताओं के वोट काटकर फर्जी वोट बनवाने का कार्य चुनाव आयोग ने किया है। कांग्रेस अब हर शहर में 10 प्रतिशत वार्डों का चयन कर ऐसे मतदाताओं के पास जाएंगे जिनके वोट काटे हैं। सरकार, प्रशासन, चुनाव आयोग से वोट काटने का कारण व मत से वंचित रखने का कारण पूछा जाएगा। साथ ही जिन मतदाताओं के कई मत बने हैं उनके नाम भी चिह्नित कर आयोग से सूचना अधिकार के तहत सूचना ली जाएगी। गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जनता कुछ चाहती है और संवैधानिक पदों का दुरुपयोग किया गया है। कांग्रेसजन अगले दो माह सड़कों में निकलकर मतदाताओं के बीच जाएंगे। सरकार व चुनाव आयोग की पोल खोलकर जनता के बीच रखेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सितारगंज व नानकमत्ता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कांग्रेस सरकार की मजबूती व सक्रियता पर चर्चा हुई। आगामी कार्यक्रम को सफलता के लिए जुटने का आह्वान किया। यहां प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह, नगर अध्यक्ष सरताज अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, मण्डी के पूर्व चेयरमैन हरपाल सिंह, नगरपालिका पूर्व चेयरमैन हरीश दुबे, राकेश बाबा टिक्कू, रामनगीना प्रसाद, दिलबाग सिंह, जिलानी अंसारी, अख्तियार पटौदी, शाकिर अली, हसनैन मलिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।