Director Yugal Joshi Inspects Pump House in Sisauna Highlights Water Life Mission s Success निदेशक ने सिसौना में पम्प हाउस का किया निरीक्षण, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDirector Yugal Joshi Inspects Pump House in Sisauna Highlights Water Life Mission s Success

निदेशक ने सिसौना में पम्प हाउस का किया निरीक्षण

जल एवं भू-संसाधन नीति आयोग के कार्यक्रम निदेशक युगल जोशी ने शुक्रवार को सिसौना में जल संस्थान की ओर से संचालित पम्प हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। निद

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 18 April 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
निदेशक ने सिसौना में पम्प हाउस का किया निरीक्षण

सितारगंज, संवाददाता। जल एवं भू-संसाधन नीति आयोग के कार्यक्रम निदेशक युगल जोशी ने शुक्रवार को सिसौना में जल संस्थान की ओर से संचालित पम्प हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया।

निदेशक जोशी ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार कि महत्त्वकांक्षी योजना है। घरों में पीने के लिए स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में है। उन्होंने कहा कि ग्राम सिसौना के कार्यों में संतोष जताया। ग्रामीणों ने बताया कि नियमित रूप से दिन में दो बार व कई दिन तीन बार स्वच्छ जल आपूर्ति हो रही है। निदेशक युगल जोशी ने जल संस्थान के ईई से जल आपूर्ति के लिए ओवरहेड टंकी व उसके रख-रखाव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वयं साहयता समूह की महिलाओं से बात की व उनके उत्पाद के विषय में जानकारी ली। विभाग के अफसरों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति नहीं होने पर भी ग्रामवासियो को स्वच्छ जल की आपूर्ति दी जा रही है। यहां जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नफील जमील, अधिशासी अभियंता बंशीधर भट्ट, सहायक अभियंता आनंद वल्ल्भ जोशी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।