Health Department Raids Irregularities Found in 10 Hospitals in Rudrapur छापेमारी के दौरान अस्पतालों में मिलीं अनियमितताएं, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsHealth Department Raids Irregularities Found in 10 Hospitals in Rudrapur

छापेमारी के दौरान अस्पतालों में मिलीं अनियमितताएं

रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10 अस्पतालों पर छापेमारी की। कई स्वास्थ्य केंद्रों में अनियमितताएं पाई गईं। अस्पताल प्रबंधनों को दस्तावेज दुरुस्त करने के लिए सख्त चेतावनी दी गई। रिद्धिम मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 22 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
छापेमारी के दौरान अस्पतालों में मिलीं अनियमितताएं

रुद्रपुर संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने शहर के 10 अस्पतालों और क्लीनिकों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान कई स्वास्थ्य केंद्रों में अनियमितताएं मिलीं हैं। टीम ने कागजी खामियों को लेकर संबंधित अस्पताल प्रबंधनों को सख्त चेतावनी देते हुए तय समय सीमा में दस्तावेज दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। पीसीपीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम की पहली कार्रवाई नैनीताल रोड स्थित रिद्धिम मेडिकल सेंटर में हुई, जहां अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ अवकाश पर मिले और सीसीटीवी व बॉयोमेट्रिक मशीनें बंद पाई गईं। साथ ही केंद्र का सीईए एक्ट के तहत पंजीकरण भी उपलब्ध नहीं था। डॉ. सिंह ने प्रबंधन को एक सप्ताह के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सुरभि अस्पताल में दस्तावेजों में कई खामियां पाई गईं, जिस पर अस्पताल प्रबंधन से आईवीएफ का एक वर्ष का रिकॉर्ड मांगा गया है। गौतम अस्पताल में भी दस्तावेजों की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। महाराज अग्रसेन अस्पताल में दो में से एक अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पाई गई, जबकि डॉक्टर मौजूद नहीं थे। ऐसे में टीम ने डॉक्टर की उपस्थिति तक मशीन को सील करने के निर्देश दिए। वहीं, मेडिसिटी, कात्यायनी सहित कुछ अन्य क्लीनिकों में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। इस अभियान में पीसीपीएनडीटी के जिला समन्वयक प्रदीप महर, राजस्व निरीक्षक राधे सिंह राणा, राजस्व उपनिरीक्षक नीरज जोशी, गीतांजली बिष्ट व प्रदीप चंद्र चौबे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।