हाईस्कूल में किच्छा के पीयूष की छठी, गरिमा की बीसवीं रैंक
किच्छा के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीयूष कुमार सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और छठी रैंक हासिल की। गरिमा ने 95.2 प्रतिशत अंक के साथ 20वां स्थान पाया।...
किच्छा, संवाददाता। हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीयूष कुमार सिंह ने छठी और गरिमा ने बीसवीं रैंक प्राप्त की है। शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर पीयूष कुमार सिंह ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। पीयूष के पिता धर्मेंद्र सिंह चीनी मिल किच्छा में क्लर्क हैं। पीयूष ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने हाईस्कूल में सात से आठ घंटे की पढ़ाई की। पीयूष के बड़े भाई आयुष ने इंटर की परीक्षा 83 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की है। जबकि छोटा भाई कक्षा नौ का छात्र है। पीयूष ने अपनी उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों को दिया है। इधर, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की गरिमा ने हाईस्कूल की मेरिट में 20वां स्थान पाते हुए हुए 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। गरिमा इंटर में वाणिज्य विषय लेकर आगे सीए बनना चाहती हैं। गरिमा के पिता भगत बसनाल सिडकुल की कंपनी में नौकरी करते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रकाश डिक्टिया ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 53 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 23 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।