Ration Distribution Begins in Khatima with E-POS Machines Amid Initial Challenges सस्ता गल्ला की दुकानों में ई-पॉस मशीन से राशन वितरण शुरू, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRation Distribution Begins in Khatima with E-POS Machines Amid Initial Challenges

सस्ता गल्ला की दुकानों में ई-पॉस मशीन से राशन वितरण शुरू

खटीमा में ई-पॉस मशीनों से राशन वितरण शुरू हो गया है, लेकिन कुछ समस्याएं अभी भी मौजूद हैं। अप्रैल से राशन बंटने में देरी हुई है, क्योंकि कोटेदारों को मशीन के लिए प्रशिक्षण नहीं मिला था। क्षेत्रीय खाद्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 17 April 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
सस्ता गल्ला की दुकानों में ई-पॉस मशीन से राशन वितरण शुरू

खटीमा, संवाददाता। सस्ता गल्ला की दुकानों से राशन नहीं मिलने से परेशान जनता के लिए अच्छी खबर है। खटीमा में ई-पॉस मशीन से राशन बंटना शुरू हो गया है। हालांकि, इस मशीन के जरिए राशन वितरण में अभी कुछ समस्याएं आ रही हैं। सस्ता गल्ला की दुकानों में अप्रैल माह से ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरित किया जाना था, लेकिन कोटेदार को नई मशीन के लिए प्रशिक्षण नहीं दिए जाने से इस व्यवस्था को लागू करने में दिक्कत आ रही थी। बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों को 16 तारीख बीत जाने के बाद भी राशन नहीं मिल पाया। कई परिवार ऐसे हैं, जिनका परिवार कोटे के राशन पर निर्भर है। ई-पॉस मशीन के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन बांटने के बाद बचे राशन का पूरा रिकॉर्ड विभाग के पास रहेगा। यह मशीन ब्लूटुथ के माध्यम से जुड़ी रहेंगी। जो उपभोक्ता राशन नही लेंगे, उतना राशन अगले माह कम हो जाएगा। वर्तमान में 101 कोटाधारक हैं। इनमें अप्रैल का राशन नहीं बंट पाया है। फिलहाल नई व्यवस्था में दुकानदार और उपभोक्ता दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक धर्मेंद्र धामी ने बताया कि गुरुवार को सभी कोटाधारकों को ट्रेनिंग दे दी गई है। तहसील स्तर पर मशीन देने वाली कंपनी की ओर से एक व्यक्ति को नियुक्त किया गया है। शुक्रवार से सभी राशन के कोटे पर धीरे-धीरे राशन वितरण किया जाएगा। सोमवार तक पूरी तरह से राशन वितरण के कार्य में तेजी आएगी और जल्द ही समस्त उपभोक्ताओं को राशन मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।