Recognition Ceremony for New Students at Shri Jaydayal Agarwal Sanskrit School संस्कृत विद्यालय में प्रवेशोत्सव का आयोजन, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsRecognition Ceremony for New Students at Shri Jaydayal Agarwal Sanskrit School

संस्कृत विद्यालय में प्रवेशोत्सव का आयोजन

श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय, श्रीनगर में नव प्रवेशोत्सव एवं छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 29 नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्रों ने बोर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSat, 3 May 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
संस्कृत विद्यालय में प्रवेशोत्सव का आयोजन

श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय, श्रीनगर में नवीन प्रवेशोत्सव एवं राज्य स्तरीय वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह के दौरान कक्षा 6 से 9 तक के 29 नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत किया गया व उन्हें संस्कृत के महत्व से परिचय कराया गया। प्रदेश स्तर पर बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी ने बताया कि संस्कृत विद्यालय के छात्र उच्च शिक्षा से लेकर सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं। बताया कि इस बोर्ड परीक्षा में श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय के अभिषेक मंमगाई ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया,जबकि विद्यालय के दो अन्य छात्रों ने पूर्व माध्यमा हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तर पर पांचवा व छठा स्थान प्राप्त किया है।

कहा कि विद्यालय में छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। कहा कि विद्यालय के अन्य पूर्व छात्र भी सरकारी सेवाओं से लेकर उच्च शिक्षा, धार्मिक क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहे हैं। मौके पर सहायक निदेशक (संस्कृत) मनोज कुमार सिमल्टी, प्रबंधक हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राघव मोहन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि लखपत सिंह भंडारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा नंद मैठाणी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।