Completion Ceremony of Pre-PhD Mandatory Course 2024-25 at Uttarakhand University प्री पीएचडी समापन सत्र का किया गया आयोजन, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsCompletion Ceremony of Pre-PhD Mandatory Course 2024-25 at Uttarakhand University

प्री पीएचडी समापन सत्र का किया गया आयोजन

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी अनिवार्य पाठ्यक्रम 2024-25 का समापन सत्र आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. डीएस कैंतुरा ने शोध की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए प्री पीएचडी कोर्स की...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 16 May 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
प्री पीएचडी समापन सत्र का किया गया आयोजन

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी द्वारा प्री पीएचडी अनिवार्य पाठ्यक्रम 2024-25 के समापन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो डीएस कैंतुरा ने प्री पीएचडी कोर्स की महत्ता को बताते हुए कहा कि पूर्व में बिना प्री पीएचडी कोर्स के पीएचडी हो जाती थी। लेकिन वर्तमान में प्री पीएचडी कोर्स होने के बाद से शोध की गुणवत्ता में वृद्धि हुई है। प्री पीएचडी पाठ्यक्रम के नोडल अधिकारी डा डीपीएस भंडारी ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्र-छात्राओं को संयम, अनुशासन एवं शालीनता को अपनाने का सुझाव दिया।

डॉ हंसराज बिष्ट ने छात्रा-छात्राओं को अध्ययन के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी कैंपस के पुस्तकालय में आमंत्रित किया, साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को कार्यशाला एवं संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। डॉ दीपक श्रीवास्तव ने शोध में टूल्स की महत्ता को बताया। साथ ही एआई टूल्स के प्रयोग के तरीकों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रो पुष्पा नेगी ने बताया कि प्री पीएचडी कोर्स के प्रारंभ होने में समस्यायें होने के बाद भी यह कोर्स सफलता पूर्वक सम्पूर्ण हुआ। यह नई टिहरी महाविद्यालय की एक उपलब्धि है। कार्यक्रम में शोध छात्रा आंचल एवं ऋषिका ने कोर्स के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनी गुसाईं एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजय सिंह नेगी द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि डा दीपक कुमार ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ हर्ष सिंह नेगी, डॉ गुरुपद सिंह गुसाईं, डॉ वीपी सेमवाल, डॉ आशा डोभाल, डॉ हेमलता बिष्ट, डॉ पूजा भंडारी, डॉ अंकिता बोरा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।