Kankalata Bisht Achieves 99 Marks in Uttarakhand Board Exams Aiming for NDA टॉपर कनकलता जाना चाहती हैं एनडीए में, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsKankalata Bisht Achieves 99 Marks in Uttarakhand Board Exams Aiming for NDA

टॉपर कनकलता जाना चाहती हैं एनडीए में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की कनकलता बिष्ट ने 99% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने तीन घंटे रोज़ पढ़ाई की और सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 19 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
टॉपर कनकलता जाना चाहती हैं एनडीए में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज नई टिहरी की कनकलता बिष्ट ने 99 प्रतिशक अंक कड़ी मेहनत से हासिल कर दूसरा नंबर हासिल किया है। साधारण परिवार की कनकलता ने लगन से प्रतिदिन तीन घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। कनकलता ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के गुरुजनों, माता-पिता के सहयोग व साथियों को दिया है। कनकलता ने बताया कि वह आगे पीसीएम से पढ़ाई कर एनडीए में जाना चाहती हैं। वकालत भी उनको पंसद हैं। इसके साथ ही कहा कि कबड्डी उनका पसंदीदी खेल हैं। उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं कक्षा में कनकलता ने कड़ी मेहनत ने 500 में से 495 नंबर पाये हैं। गणित व विज्ञान में बेहतर प्रदर्शन किया है। कनकलता ने बताया कि उनके पिता महाजन बिष्ट दिल्ली में प्राईवेट स्तर पर ड्राइविंग का कार्य करते हैं। माता शंकुतला देवी एसबीआई इंश्यारेंस में सीनियर एजेंसी मैनेजर हैं। बड़ी बहन कोमल आर्मी डाक्टरी का कोर्स कर रही हैं। छोटा भाई 9वीं कक्षा में पढ़ता है। माता-पिता के नियमित सहयोग व गुरूजनों की प्रेरणा से हाई स्कूल में अच्छा प्रदर्शन किया है। कनकलता देवप्रयाग के त्यालनी गांव की रहने वाली हैं और 2022 से लगातार नई टिहरी में रह रहे हैं।

कनकलता ने बताया कि वह ट्यूशन कभी नहीं गई और फिजिस्क वाला से सबस्क्रिप्शन लेकर पढ़ाई की। पर्यावरण संरक्षण भी शौक है। विद्यालय के प्रिसिंपल बीडी कुनियाल का कहना है कि कनकलता के डेडिकेशन व लगन से उन्हें यह मुकाम दिया है। भविष्य में इस तरह से बड़ा करने की उम्मीद है कनकलता से है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।