New Tehri Faces Water Supply Crisis Amid Heatwave Residents Demand Action गर्मी की तपन के साथ बिगड़ी नई टिहरी की पेयजल व्यवस्था, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsNew Tehri Faces Water Supply Crisis Amid Heatwave Residents Demand Action

गर्मी की तपन के साथ बिगड़ी नई टिहरी की पेयजल व्यवस्था

गर्मी की शुरुआत के साथ नई टिहरी शहर में जलापूर्ति ठप हो गई है। गुरुवार और शुक्रवार को पानी की किल्लत ने लोगों को परेशान किया। जल संस्थान ने टैंकरों से पानी पहुंचाया, लेकिन यह नाकाफी था। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 11 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी की तपन के साथ बिगड़ी नई टिहरी की पेयजल व्यवस्था

गर्मी के दस्तक देते ही नई टिहरी शहर की जलापूर्ति भी चरमरा गई है। गुरूवार और शुक्रवार को शहर में जलापूर्ति न होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। जल संस्थान ने वैकल्पिक व्यवस्था के टैंकरों से आपूर्ति कराई लेकिन जो कि नाकाफी साबित हुई। स्थानीय लोगों ने मास्टर प्लान शहर में जलापूर्ति के लिए ठोस योजना बनाने की मांग की है। बीती बुधवार शाम को हुई बारिश के बाद नई टिहरी पंपिंग योजना के हेड कोटेश्वर झील क्षेत्र के पास मोकरी में राइजिंग मेन लाइन फट गई। साथ ही वहां विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। जिससे चलते शहर की पंपिंग पेयजल योजना ठप हो गई। नतीजन बीते गुरुवार को पूरे शहर सहित सारज्यूला पट्टी के कई गांवों में जलापूर्ति नहीं हो पाई। एक दिन किसी तरह लोगों ने पेयजल मैनेज कर लिया। लेकिन आज शुक्रवार को भी शहर के बौराड़ी क्षेत्र व वीआईपी इलाकों को छोड़कर जलापूर्ति बाधित रही। जल संस्थान के जेई विनय बगियाल ने बताया कि पंपिंग स्टेशन पर बीते दो दिनों से विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित होने से पंपिंग नहीं हो पा रही है। राइजिंग मेन लाइन को ठीक कर दिया गया था। लेकिन विद्युत आपूर्ति से दिक्कत बरकरार है। जिससे शहर के तीन जोन में शुक्रवार को आपूर्ति बंद रही। दो दिन से पानी न आने पर लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

स्थानीय निवासी भगवान चंद रमोला, यशपाल सिंह, शकुंतला देव, प्रेम प्रकाश, एमएम बहुगुणा आदि ने बताया कि शहर में जल संस्थान बड़ी मुश्किल से दिन में एक बार जलापूर्ति कराता हैं। लेकिन बीते दो दिन से पंपिंग नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है। तीसरी मंजिल पर निवास करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। वहां पानी नहीं चढ़ पा रहा है। अभी गर्मी का सीजन शुरू ही हुआ है। जिससे आने वाले दिनों में समस्या और विकराल हो सकती है। जल संस्थान के जेई विनय बगियाल का कहना है कि मॉडल, हाउस विधि विहार, हनुमान चौराहा, सी ब्लॉक, जी ब्लॉक, एच ब्लॉक, जे ब्लॉक, एम ब्लॉक, के ब्लॉक आदि क्षेत्रों में वैकल्पिक जलापूर्ति के लिए 3 टैंकर लगाए गए थे। बताया कि विद्युत सप्लाई ठीक होने के बाद ही जलापूर्ति नियमित हो पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।