unique trick used to fraud Rs 95 lakhs fake cheque given in name of land deal in Haridwar 95 लाख रुपये ठगने को चली अनोखी चाल, हरिद्वार में जमीन की डील के नाम पर थमाया फर्जी चेक, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़unique trick used to fraud Rs 95 lakhs fake cheque given in name of land deal in Haridwar

95 लाख रुपये ठगने को चली अनोखी चाल, हरिद्वार में जमीन की डील के नाम पर थमाया फर्जी चेक

दो वर्ष में पैसे लौटाए जाएंगे या प्लॉट उनके नाम कर दिया जाएगा। इस लेनदेन की एक रसीद भी दी गई थी। इसके बाद स्टोन क्रशर खरीदने के नाम पर नरेंद्र ने अशोक से 25 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ले लिए।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
95 लाख रुपये ठगने को चली अनोखी चाल,  हरिद्वार में जमीन की डील के नाम पर थमाया फर्जी चेक

उत्तराखंड में एक रिटायर्ड कर्मी से 75 लाख रुपये हड़पने को ठगों ने अनोखी चाल चली है।बीएचईएल से रिटायर बुजुर्ग से प्लॉट के नाम पर 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

आरोपी ने फर्जी चेक देकर रकम हड़प ली। हरिद्वार में पुलिस ने सोमवार को तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, शिवालिक नगर भेल रानीपुर निवासी अशोक कुमार सिंघल ने शिकायत में बताया कि वह बीएचईएल से रिटायर हैं।

उनकी पहचान मूलरूप से डिफेंस कॉलोनी, मवाना रोड, मेरठ नरेंद्र चौधरी हॉल निवासी वर्तमान पता होटल हिमगिरी रेजीडेंसी, नियर देवपुरा चौक से थी। वर्ष 2018 में नरेंद्र चौधरी ने प्लॉट खरीदने के नाम पर पैसों की आवश्यकता बताई और अशोक से 70 लाख रुपये उधार लिए।

तय हुआ था कि दो वर्ष में पैसे लौटाए जाएंगे या प्लॉट उनके नाम कर दिया जाएगा। इस लेनदेन की एक रसीद भी दी गई थी। इसके बाद स्टोन क्रशर खरीदने के नाम पर नरेंद्र ने अशोक से 25 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ले लिए।

आरोप है कि तय समय के बावजूद न तो पैसे लौटाए गए और न ही प्लॉट नाम किया गया। शिकायत के अनुसार, नरेंद्र चौधरी ने भरोसा दिलाने के लिए सात चेक दिए, लेकिन सभी बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गए।

पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। अशोक सिंघल का आरोप है कि नरेंद्र ने फर्जी प्लॉट का झांसा देकर कुल 95 लाख रुपये की ठगी की है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।