मॉनसून के पहुंचने से पहले जमकर बरसेंगे मेघ, उत्तराखंड में 28 मई से भारी बारिश-आंधी पर अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि नैनीताल, चंपावत, पिथौगराढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मॉनसून के पहुंचने से पहले जमकर बारिश होगी। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। आईएमडी की ओर से बारिश, आंधी सहित ओलावृष्टि पर अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 28 मई सेभारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर आदि मैदानी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
इसके अलावा उत्तराखंड में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि नैनीताल, चंपावत, पिथौगराढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। अन्य पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और हवा चलने की संभावना है।
मैदानी जिलों में भी हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। राज्य में दो जून तक प्री-मानसून की बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। चारधाम यात्रा रूट पर संवेदनशील इलकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के साथ ही सतर्कता बरती जा रही है।
बरसात के बाद तापमान सामान्य से नीचे
उत्तराखंड में बारिश और हवाएं चलने से तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। प्रदेश में सामान्य से एक से दो डिग्री तक कम तापमान दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार को दून में तापमान 35.3, पंतनगर में 35.5, मुक्तेश्वर में 22.1, नई टिहरी में 25 डिग्री सेल्सियस रहा।
मैदानी शहरों में छाए बादल, तापमान में गिरावट
उत्तराखंड के मैदानी शहरों में आसमान में बादल छाए रहे। बुधवार सुबह से ही देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर आदि शहरों में बादल छाए रहे। दिन के समय बादल छाए रहने से लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत भी मिली है। वहीं दूसरी ओर, उत्तराखंड के कई मैदानी शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।