CMO Inspects District Hospital Ahead of Char Dham Yatra for Health Preparedness उत्तरकाशी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsCMO Inspects District Hospital Ahead of Char Dham Yatra for Health Preparedness

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अस्पताल के विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 9 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
उत्तरकाशी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों और अनुभागों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनहोंने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के स्वास्थ्य कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ डॉ रावत ने जिला चिकित्सालय में स्थापित आईसीयू वार्ड, मेडिकल वार्ड, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, क्रिटीकल केयर यूनिट, नेत्र अनुभाग, ऑक्सीजन प्लांट, पैथलॉजी लैब एवं चंदन लैब का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से मुलाकत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रमुख अधीक्षक डॉ पीएस पोखरियाल को निर्देश दिये कि आगामी चारधाम यात्रा एवं गर्मी के मौसम के दृष्टिगत चिकित्सालय में आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, उपकरण आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखी जाए, ताकि मरीजों एवं उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही अक्रियाशील सीसीटीवी कैमरों को चालू हालत में रखने को कहा। कहा कि विभागीय एम्बुलेंसों को पूर्ण रूप से क्रियाशील रखा जाय। मरीजों एवं चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य देखभाल के दृष्टिगत रात्रि के समय में भी आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली व सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ पीएस पोखरियाल, डॉ बीएस पांगती भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।