करंट की चपेट में आए मवेशी की मौत
पुरोला ब्लॉक के पोरा गांव में गुरुवार को बिजली के ट्रांसफार्मर से लीक हो रहे करंट की चपेट में आने से एक खच्चर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नजदीक ह

पुरोला ब्लॉक के पोरा गांव में गुरुवार को बिजली के ट्रांसफार्मर से लीक हो रहे करंट की चपेट में आने से एक खच्चर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नजदीक ही घास चुंग रही एक भैंस भी झुलस गई। जानकारी के अनुसार चमन लाल अपने खच्चर के साथ गांव के पास ही पत्थर ढोने का काम कर रह था। खच्चर के रास्ते से गुजरते ही खच्चर पर कर्रेंट लग गया व मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पास में ही गांव के ही चिंतामणि की भैंस घास चर रही थी जो झुलस गई। मामले को लेकर मीनाक्षी चौहान सहायक अभियंता विद्युत वितरण खण्ड पुरोला का कहना है कि बारिश के समय कई बार करंट लिकेज होता है। मामले में संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।