Negligence in Education Department Threatens Future of Students at Kafnaul Primary School शिक्षकों की कमी से छात्रों का भविष्य अधर में, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsNegligence in Education Department Threatens Future of Students at Kafnaul Primary School

शिक्षकों की कमी से छात्रों का भविष्य अधर में

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कफनौल में शिक्षकों की कमी के कारण 120 छात्रों का भविष्य संकट में है। केवल दो शिक्षक ही हैं, जिससे छात्रों को सभी विषयों का लाभ नहीं मिल रहा। ग्रामीण अब विभाग की लापरवाही...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 18 April 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों की कमी से छात्रों का भविष्य अधर में

शिक्षा विभाग की लापरवाही व अनदेखी के कारण राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कफनौल गांव में अध्ययनरत छात्रों का भविष्य अधर लटका हुआ है। यहां शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों को संपूर्ण विषय का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं अब विभाग की इस लापरवाही पर ग्रामीण अपने बच्चों के भविष्य को लेकर खासे चिंतित हैं और ब्लॉक मुख्यलय का रुख करने को विवश हैं। मामला राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कफनौल का है। जहां विद्यालय के वर्तमान समय में 120 छात्र-छात्रायें पंजीकृत हैं। लेकिन उनको पढ़ाने के लिए महज दो शिक्षक ही विद्यालय में तैनात हैं। इससे यहां छा-छात्राओं को संपूर्ण विषय का बोध नहीं हो पा रहा है। विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर गत वर्ष अभिभावक बच्चों सहित जिला कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन भी किया। जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया था कि जल्द विद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती कर दी जायेगी। लेकिन नवीन शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई। जिसका प्रभाव छात्रों के भविष्य पर पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।