चकराता-साहिया में बूंदाबांदी, त्यूणी में ओलावृष्टि से सेब को नुकसान
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। बुधवार को पछुवादून में अचानक मौसम ने करवट बदली। बादलों की गड़गड़ाहड के साथ जहां त्यूणी में जमकर ओलावृष्टि हुई, वही चकरात

बुधवार को पछुवादून में अचानक मौसम ने करवट बदली। बादलों की गड़गड़ाहड के साथ जहां त्यूणी में जमकर ओलावृष्टि हुई, वहीं चकराता और साहिया क्षेत्र में हल्की बूंदा-बांदी हुई। हालांकि बूंदाबांदी से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं त्यूणी क्षेत्र में ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान हुआ है। पिछले कई दिनों से तेज धूप ने लोगों को गर्मी का अहसास कर दिया था। लोग कूलर, पंखों का इस्तेमाल करने लगे थे। साथ ही दोपहर में तेज धूप से लोग परेशान थे। बुधवार शाम को पछुवादून के साहिया, चकराता और त्यूणी में मौसम ने करवट बदली और हल्की बूंदाबादी हुई। जबकि त्यूणी क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई। मौसम में आए इस बदलाव से एक और जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं त्यूणी क्षेत्र में ओलावृष्टि ने किसानों को चिंता में डाल दिया।
शिलगाव क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि होने के कारण सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है। खत शिलगाव के डागूठा, ऐठान, भुनाड, भटाड, हरटाड, छजाड, अगेडी, पटियूड आदि गांवों मे ओलावृष्टि होने से सेब फसल को नुकसान पहुंचा है। किसान किरतु, गंभीर ठाकुर, लूदर सिंह, रमेश कुंवार, राजू, मोहन लाल, सुरेश कुमार, अनिल ठाकुर, हरजीत सिंह, सूरत सिंह पंवार ने बताया कि इन दिनों सेब फसल की सेटिंग हो रही है। हल्के दाने बनने शुरू हो गए थे। ऐसे मे सेटिंग स्टेज पर फसल को नुकसान पहुंचा है। बागवानों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। वहीं नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।