महिला ने जबरदस्ती कारों को रोका, हरिद्वार के वायरल वीडियो में पुलिस वाले की स्कूटी रोककर हुई सवार; और फिर…
- मना करने के बावजूद भी महिला उसपर बैठ गई। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बीच सड़क पर खड़ी होकर महिला जबरदस्ती लोगों की कारों को रोक रही है। रात के समय महिला ने एक ट्रैफिक पुलिस वाले की चलती स्कूटी को भी रोक दिया।
मना करने के बावजूद भी महिला उसपर बैठ गई। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वायरल वीडियो हरिद्वार की हरकी पैड़ी के निकट रोडी बेलवाला चौकी की बताई जा रही है।
आपको बता दें कि धार्मिक नगरी होने की वजह से हरिद्वार में शराब व मांस पर सख्त पाबंदी है। रात के समय महिला की शर्मनाक हरकत का वीडियो किसी ने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया। वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडियो पर इसे पोस्ट भी कर दिया।
हरिद्वार में महिला की ओर से की गई इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के कमेंट्स की भरमार भी शुरू हो गई है। हालांकि, पुलिस सूत्रों की बात मानें तो इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।