रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट ने खोल दी न्यू किआ सिरोस की पोल, 1 लीटर में बस इतने KM ही दौड़ पाई
- किआ इंडिया के लिए सिरोस की फिल्म हिट हो चुकी है। अपनी सेल्स के पहले ही महीने यानी मार्च में इस कार को 5,015 ग्राहक मिले। अपने यूनिक डिजाइन और दमदार फीचर्स के चलते इस कार को धड़ाधड़ बुकिंग मिल रही हैं।

किआ इंडिया के लिए सिरोस की फिल्म हिट हो चुकी है। अपनी सेल्स के पहले ही महीने यानी मार्च में इस कार को 5,015 ग्राहक मिले। अपने यूनिक डिजाइन और दमदार फीचर्स के चलते इस कार को धड़ाधड़ बुकिंग मिल रही हैं। भारत NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने से ग्राहकों के मन में इसे लेकर भरोसा और भी बढ़ गया है। ऐसे में अब सिरोस के डीजल ऑटोमैटिक वर्जन में के रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट की डिटेल सामने आई है। इसका टेस्ट कारवाले ने किया है। आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके माइलेज के बारे में जान लेना चाहिए।
किआ सिरोस SUV में 1 लीटर कैपेसिटी वाला टर्बा पेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम इंजन दिया गया है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो सोनेट, सेल्टोस और किआ कैरेंस को पावर देता है। सिरोस में डीजल 116 बीएचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kia Syros
₹ 9 - 17.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Sonet
₹ 8 - 15.7 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Citroen Aircross
₹ 8.49 - 14.55 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Citroen Basalt
₹ 8.25 - 14.1 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Jimny
₹ 12.76 - 14.96 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Curvv
₹ 10 - 19 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कंपनी इसके माइलेज को लेकर दावा करती है कि 1.0 पेट्रोल MT का माइलेज 18.20kmpl, 1.0 पेट्रोल DCT का माइलेज 17.68kmpl, 1.5 डीजल MT का माइलेज 20.75kmpl और 1.5 डीजल AT का माइलेज 17.65kmpl है। हालांकि, जब इसके रियल वर्ल्ड माइलेज के लिए टेस्टिंग की गई तो आंकड़े काफी चौंकाने वाले सामने आए। कारवाले ने डीजल AT का माइलेज टेस्ट सिटी और हाईवे दोनों पर किया।
किआ का दावा है कि साइरोस डीजल AT वर्जन के लिए 17.65kmpl का माइलेज देता है। जबकि रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट में B-SUV ने शहर में 11.30kmpl और हाईवे पर 15.38kmpl का माइलेज निकाला। इस तरह इसका औसत माइलेज 13.34kmpl का रहा। यानी कंपनी के दावे किए गए माइलेज की तुलना में ये 4.31kmpl कम रहा।
किआ सिरोस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस SUV की रियर सीट पर वेंटिलेशन मिलता है। वहीं, टॉप दो ट्रिम्स, HTX+ और HTX+ (O) में ADAS, 360-डिग्री कैमरा, एक्स्ट्रा पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इन ट्रिम्स में 17-इंच के एलॉय व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए हैं।
वहीं, मिड-स्पेक HTK+ ट्रिम में भी डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ है। इसमें पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड और ट्रैक्शन मोड मिलता है। कंपनी के ज्यादातर आउटलेट्स पर ग्राहक फ्रॉस्ट ब्लू सबसे कलर को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उसके बाद ग्लेशियर व्हाइट पर्ल को पसंद किया जा रहा है। सिरोस स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, प्यूटर ऑलिव और ऑरोरा पर्ल ब्लैक में भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।