₹6 लाख से कम की इस कार ने निकाल दी सबकी हेकड़ी; पंच, स्विफ्ट, क्रेटा, ब्रेजा भी छूटी पीछे, बिक्री में बनी नंबर-1
मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक वैगनआर की पापुलैरिटी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर वैगनआर FY 2024-2025 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल बन गई।

मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक वैगनआर की पापुलैरिटी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए मारुति सुजुकी वैगनआर FY 2024-2025 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल बन गई। इस दौरान मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) को कुल 1,98,451 नए ग्राहक मिले। जबकि FY 2023-24 में मारुति वैगनआर ने कुल 2,00,177 यूनिट कार की बिक्री की थी। बता दें कि FY देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 अकेले मारुति सुजुकी की रही। आइए जानते हैं मारुति वैगनआर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Wagon R
₹ 5.64 - 7.47 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch CNG
₹ 7.3 - 10 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch EV
₹ 9.99 - 14.29 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch
₹ 6.2 - 10.32 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इतनी है वैगनआर की कीमत
कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स के साथ 14-इंच का अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 7.33 लाख रुपये तक जाती है।
कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर में ग्राहकों को 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 67bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।