501Km रेंज के साथ ओला की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, कीमत ₹74999; बुकिंग शुरू, मार्च में डिलीवरी
- ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर एक्स (Roadster X) लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस एंट्री लेवल X सीरीज में 2 मॉडल रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस लॉन्च किए हैं।

ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर एक्स (Roadster X) लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस एंट्री लेवल X सीरीज में 2 मॉडल रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि ये मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज पर 501 किलोमीटर की रेंज देगी। रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक और रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपए तय की है, लेकिन अभी कंपनी इन पर 15 हजार रुपए का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट दे रही है। चलिए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं।
ओला रोडस्टर X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ओला ने रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि इसकी IDC रेंज 252 किलोमीटर है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 2.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 74,999 रुपए, 3.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपए और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 94,999 रुपए है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Ola Electric Roadster
₹ 74,999 - 2.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Ola Electric S1 X 3 Gen
₹ 79,999 - 1.08 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Activa E
₹ 1.17 - 1.52 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Komaki DT 3000
₹ 1.12 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Gemopai Astrid Lite
₹ 1.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hero Electric Photon
₹ 1.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
ओला रोडस्टर X प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ओला ने रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 4.5 किलोवाट और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 2.7 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी IDC रेंज 501 किलोमीटर है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 104,999 रुपए और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 154,999 रुपए है।
मिड मार्च में शुरू होगी ई-मोटरसाइकिल की डिलीवरी
बता दें कि अभी इन सभी मोटरसाइकिल पर 15 हजार रुपए का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, ये कब तक रहेगा इसके बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। कंपनी इन सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के ऑर्डर आज से लेना शुरू कर दिए हैं। ग्राहक इन्हें ऑनलाइन या कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर बुक कर सकते हैं। इनकी डिलवीर मिड मार्च से शुरू की जाएगी। बता दें कि 501Km रेंज वाली ये देश की पहली और सस्ती मोटरसाइकिल भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।