दिल्ली नहीं, सहरसा से मुंबई रूट पर चलेगी अमृत भारत; बिहार को एक साथ 4 नई ट्रेनें मिल रहीं
सहरसा से दिल्ली-अमृतसर नहीं बल्कि मुंबई के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। पीएम मोदी 24 अप्रैल को इसे वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे। सहरसा से यह समस्तीपुर, पटना होकर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाएगी।

बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से मुंबई के लिए चलेगी। पहले इस ट्रेन को सहरसा से दिल्ली होकर अमृतसर तक चलाए जाने की योजना थी। हालांकि, ताजा जानकारी के अनुसार इसे सहरसा से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र (पटना) होकर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन तक चलाई जाएगी। रेलवे ने इसका टाइम टेबल भी घोषित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम से इस ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम इस कार्यक्रम से बिहार में कुल 4 नई ट्रेनें शुरू करेंगे, जिसमें एक वंदे मेट्रो यानी नमो भारत ट्रेन भी शामिल है।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से सुबह 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। अभी इस रूट पर चलने वाली हमसफर ट्रेन में साढ़े 35 घंटे का समय लगया है। अमृत भारत में यह सफर 34 घंटे में पूरा हो सकेगा। यह ट्रेन सहरसा से खुलकर खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र (पटना), दानापुर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू), इटारसी, भुसावल के रास्ते मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से वापसी की टाइमिंग अभी नहीं आई है।
नई अमृत भारत स्टेशन का रैक पहले ही सहरसा पहुंच चुका है। रेलवे के अधिकारी इसका ट्रायल कर रहे हैं। आधे डिब्बों की कमीशनिंग हो चुकी है, बाकी कि रविवार तक पूरी होने की संभावना है। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव शनिवार को निरीक्षण के लिए सहरसा पहुंचे। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को पीएम मोदी 4 नई ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी सहरसा-मुंबई अमृत भारत ट्रेन को सप्ताह में एक दिन चलाया जा सकता है। क्योंकि इसका एक ही रैक समस्तीपुर रेल मंडल को मिला है। यही रैक मुंबई जाएगा और फिर वापस सहरसा आएगा। दूसरा रैक आने के बाद भविष्य में इसके फेरे बढ़ाए जा सकते हैं।
सहरसा से मुंबई के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच हैं। इसमें स्लीपर और जनरल कोच के अलावा आगे और पीछे दो इंजन लगे हैं। पुश-पुल तकनीक पर आधारित यह ट्रेन सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में तेज गति से चलती है। इसका डिजाइन वंदे भारत की तरह है, हालांकि इसमें वातानुकूलित डिब्बे नहीं होते हैं।
सहरसा से पिपरा और समस्तीपुर के लिए मेमू ट्रेनें चलेंगी
पीएम मोदी 24 अप्रैल को अमृत भारत के अलावा सहरसा से दो नई मेमू ट्रेनों को भी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सहरसा से सुपौल होते हुए पिपरा के बीच नई पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा सहरसा से खगड़िया, अलौली होते हुए समस्तीपुर के लिए मेमू पैसेंजर ट्रेन चलेगी।
पटना-जयनगर के बीच वंदे मेट्रो चलेगी
इसके अलावा, प्रधानमंत्री बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे। यह पटना से जयनगर (मधुबनी) के बीच चलाई जाएगी। इसे नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी कहते हैं, जो रैपिड रेल के रैक पर चलाई जाती है। अभी देश में सिर्फ अहमदाबाद और भुज के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चल रही है।