डूबने से मृतकों के परिजनों को दी गयी राशि
पीरो, संवाद सूत्र। सीओ लखेंद्र कुमार ने कार्यालय में अनुग्रह अनुदान के चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया

पीरो, संवाद सूत्र। डूबने से मृतकों के परिजनों को सीओ लखेन्द्र कुमार ने कार्यालय में अनुग्रह अनुदान के चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा। मालूम हो कि पीरो प्रखंड के सुखरौली में पानी में डूबने से लाखो देवी और जैसीडीह में डूबने से अमन कुमार की की मौत हो गयी थी। मौत के बाद अनुग्रह अनुदान की राशि के भुगतान के लिये अंचल कार्यालय से अनुशंसा पर जिला प्रशासन की ओर से चेक दिया गया। गुरुवार को लाखो देवी के पति भुवनेश्वर सिंह और अमन कुमार की मां ने चार लाख रुपये का चेक प्राप्त किया। दिल्ली से लौटने पर लियाफी के पदाधिकारियों का स्वागत पीरो। धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर रामलीला मैदान दिल्ली से लौटने पर लियाफी के पदाधिकारियों का भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने स्वागत किया गया। कमीशन और बोनस बढ़ाने सहित दर्जनों मांगों को लेकर लियाफी की ओर से सुरेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों अभिकर्ता रामलीला मैदान दिल्ली गये थे। वहां से लौटने पर गुरुवार को आरा और पीरो में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। राजकुमार, अंजनी कुमार, राजीव रंजन, रामईश्वर, प्रेम कुमार, कृष्णा, जयशंकर और पंकज कुमार ने बताया कि रामलीला मैदान दिल्ली में हजारो अभिकर्ता अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे। चार को जेल भेजा गया पीरो। पुलिस ने हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार के नेतृत्व में रवि कुमार और राजू साह को गिरफ्तार किया गया। वहीं शराब पीने के मामले में सीताराम यादव और श्यामलाल सिंह को जेल भेजा गया है। मारपीट के मामले में तीन को जेल पीरो। पुलिस ने मारपीट के मामले में चतुर्भुजी बरांव गांव में छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें चंदन कुमार, सोनू कुमार और अमरजीत कुमार शामिल हैं। मारपीट के मामले में एफआईआर पीरो। नगर परिषद् क्षेत्र के भागलपुर मोहल्ले में मारपीट की घटना में दोनो पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अनुसार जल्द ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो जायेगी। मामूली विवाद को लेकर हुई घटना में एक ही परिवार के दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।