Celebration of 2624th Birth Anniversary of Lord Mahavir Swami in Farbisganj भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलकर बदला जा सकता है विश्व का रूप: विधायक, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCelebration of 2624th Birth Anniversary of Lord Mahavir Swami in Farbisganj

भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलकर बदला जा सकता है विश्व का रूप: विधायक

फारबिसगंज में गुरुवार को श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। नमस्कार महामंत्र के जप से शुरुआत हुई, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 11 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलकर बदला जा सकता है विश्व का रूप: विधायक

श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव का हुआ आयोजन फारबिसगंज, एक संवाददाता।

तेरापंथ भवन में गुरुवार को 2624वें श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव को बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ सकल जैन समाज ने मनाया। खराब मौसम के कारण प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाली प्रभात फेरी के रद्द होने के बावजूद भी तेरापंथ भवन के जय सभागार में अपने वीर प्रभु महावीर को अपनी भावांजलि देने के लिए सकल जैन समाज अपने आप को रोक नहीं पाया। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत नमस्कार महामंत्र के जप के साथ हुई। जिसमें उपस्थित सभी ने भाग लिया। तत्पश्चात तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा मंगलाचरण किया गया। स्वागत वक्तव्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद ने स्वागत करते हुए कहा कि श्रमण भगवान महावीर हम सब अनुयायी हैं। हम सभी एक हैं हमें इसी तरह हमारी एकता एवं अखंडता बनाई रखनी है। साधु मार्गी जैन समाज से दिनेश बोथरा ने कहा कि जैनो की अपनी एक अलग पहचान होती है। जैनो को हमेशा सात कुव्यसनों से दूर रहना चाहिए। सरिता सेठिया,समता दुगड़ एवं वीणा बैद ने अपने भावों को गीतिका के माध्यम से प्रस्तुत की। जैन श्वेतांबर तेरापंथी ज्ञान शाला की तरफ से शालिभद्र के प्रसंग पर एक सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। साधुमार्गी जैन समाज की ज्ञानशाला के द्वारा एक नृत्य पेश किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी ने कहा कि भगवान महावीर का एक बहुत ही सुन्दर सिद्धांत है, जियो और जीने दो। सभी प्राणियों को एक समान समझना चाहिए। यदि हम उनके इस कथन पर कार्य करें तो शायद हमारे सामने विश्व का एक अलग ही नजर होगा।

पार्श्वनाथ मंदिर दादाबाड़ी के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा ने अपने संबोधन में सभी को महावीर जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह हम सब एकजुट रहकर अपनी एकता एवं अखंडता बनाए रख सकते हैं। अंत में श्रवण भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष बछराज राखेचा के द्वारा आभार ज्ञापन किया गया। बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए महासभा के संवाहक अनूप बोथरा की तरफ से कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी बच्चों को पुरस्कार देते सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कल्पना सेठिया ने किया। इस अवसर पर विधायक विद्यासागर केशरी,मूलचंद गोलछा,बछराज राखेचा,ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष मोती लाल शर्मा,सचिव पूनम पांडिया,अमर कामत, सत्यप्रकाश शाह,पवन सरावगी,संदीप झावक,प्रदीप बोथरा,निशांत गोयल,आदर्श गोयल,राकेश रोशन, अवधेश शाह,गोपाल सोनू,अजय झाबक अमित चोखानी,दिलीप गौतम, आजादशत्रु अग्रवाल, ई.आयुष अग्रवाल,शीतल अग्रवाल,अशोक फूलसारिया,नीरज डोसी,निर्मल मरोठी,भास्कर महनोत,मनोज भंसाली,दीपक समदरिया,पंकज समदरिया, सुमन डागा,निर्मल बैद,देवेंद्र बेगवानी, हेमंत चिंडालिया,मनीष पुगलिया,आशीष गोलछा, पंकज नाहटा,आलोक चौरडिया,राखी झाबक,प्रमिला सोनावत,माया बोथरा,कांता बोथरा,मंजू बोथरा, प्रभादेवी सेठिया,सुधा बोथरा, समता बोथरा,अंजू बैद,नीलम बोथरा,संतोष भंसाली,सारिका बैद,सुधा बोथरा,ललिता डागा, सुशीला दफ्तरी सहित बड़ी संख्या में जैनधर्म के अनुवाई मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।