रेलवे में अस्सिटेंट सिक्योरिटी कमिश्नर बने राजेश कुमार
फारबिसगंज के निवासी राजेश कुमार सिन्हा को रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अस्सिटेंट सिक्योरिटी कमिश्नर के पद पर प्रोन्नति मिली है। उन्हें पूर्व मध्य रेलवे के रक्सौल सब डिवीजन का प्रभार सौंपा गया है।...

फारबिसगंज, निज संवाददाता। जिले के फारबिसगंज बंगाली टोला वार्ड नंबर 24 निवासी और स्व शिव शंकर प्रसाद सिन्हा के बेटे राजेश कुमार सिन्हा को रेलवे मंत्रालय भारत सरकार ने अस्सिटेंट सिक्योरिटी कमिश्नर/ असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर प्रोन्नति दी है। यह जानकारी राजेश कुमार ने दी। बताया कि इसके साथ ही उन्हें पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के समस्तीपुर रेलवे डिविजन के सब डिवीजन रक्सौल (जिसके क्षेत्र में रक्सौल रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, सुगौली, बगहा, नरकटियागंज आदि क्षेत्र आते हैं) के प्रभार के रूप में पदस्थापित किया गया है। इसके पूर्व श्री सिन्हा छपरा, वाराणसी,गोरखपुर जंक्शन आदि महत्वपूर्ण जगहों पर प्रभारी इंस्पेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं।
वर्तमान में वे रेलवे सुरक्षा बल में सिवान जंक्शन पर प्रभारी इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। श्री सिन्हा के इस उपलब्धि जिलेवासियों ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।