Tragic Collision in Pratapganj Two Lives Lost in Bike and Scorpio Accident सुपौल: स्कार्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में चालक सहित दो की मौत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Collision in Pratapganj Two Lives Lost in Bike and Scorpio Accident

सुपौल: स्कार्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में चालक सहित दो की मौत

प्रतापगंज के गंगशायर गांव के पास एक स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में बाइक चालक संजय यादव (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे रधुनन्दन शर्मा (45) की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 25 Feb 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: स्कार्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में चालक सहित दो की मौत

प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत के गंगशायर गांव के निकट सोमवार की रात स्कार्पियो और बाइक की आमने सामने की जबर्दस्त टक्कर में बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति की मौत इलाज के लिए बाहर ले जाते समय रास्ते में हो गई। जानकारी अनुसार मृतक चालक की पहचान गंगशायर गांव के वार्ड 14 निवासी संजय यादव (40) के रूप में हुई जबकि इलाज के लिए बाहर ले जाते उसी गांव के वार्ड 14 निवासी रधुनन्दन शर्मा (45) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात संजय यादव बाइक से बाजार का काम निपटाकर अपने घर जा रहा था। इसी बीच दुर्गा मंदिर के पास फर्नीचर की दुकान में काम निपटाकर रधुनन्दन शर्मा भी घर जाने के लिए संजय यादव की बाईक पर चढ़ गया। संजय जब गंगासागर रेल्वे ढ़ाला के पास पहुंच तो विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही स्कार्पियो चालक अनियंत्रित हो सामने से आ रहे बाइक को जोरदार टक्कर मारी दिया। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक और वाहन का बायां भाग क्षतिग्रस्त हो गया। सुनसान रात में टक्कर की आवाज दूर तक आसपास के लोगों को सुनाई दी। आवाज सुन आसपास के लोग घरों से निकल कर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां खून से लथपथ सड़क पर छटपटाते दो व्यक्तियों की गंभीर स्थिति को देख घटना की जानकारी पुलिस को दे घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहूंचाया। जहां डाक्टरों ने संजय यादव को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रुप से जख्मी रधुनन्दन को प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर जाते वक्त रास्ते में हीं रधुनन्दन ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की मौत की खबर परिजनों को मिलते हीं घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों मृतकों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए रात में हीं सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।