बिहार दिवस की तैयारी को लेकर हुआ आयोजन
दाउदनगर में बिहार दिवस के आयोजन की तैयारियों के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई, जिसके बाद बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। रंगोली और लिखित...

दाउदनगर संवाद सूत्र। बिहार दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र, दाउदनगर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। तैयारियों के तहत रंगोली और लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बिहार दिवस की महत्ता और राज्य के गौरवशाली इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर लेखापाल अमरेश कुमार, सुमन कुमार रामेश्वर पसाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।