बिहार सरकार लिखी गाड़ी से लाई गई थी शराब की खेप
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई, पकड़े गए तीन कारोबारी, भारी मात्रा में बरामद हुआ शराब मम म म म म म म म म म म म म म म म म म म

ओबरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के महामाया कॉलेज के समीप से बिहार सरकार लिखी एक चारपहिया गाड़ी से तीन शराब कारोबारियों को पकड़ा है और उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कुल मात्रा 300.05 लीटर है। गिरफ्तार कारोबारियों में देवकली निवासी चेतक कुमार, विपुल चंद्र वर्मा एवं साहिल सिंह उर्फ निक्की शामिल है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देवकली गांव में एक घर पर कुछ लोग गाड़ी से उतार रहे हैं। इस आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई। शिव मंदिर के पास पुलिस को देख एक चार पहिया गाड़ी तेजी से भागने लगी। संदेश के आधार पर उसका पीछा किया गया। महामाया कॉलेज के समीप तीन लोग गाड़ी से उतरकर भागने लगे। उन्हें खदेड़कर पकड़ा गया और गाड़ी भी जब्त किया गया। गाड़ी पर बिहार सरकार लिखा था। पूछताछ के दौरान चैतन्य शराब की खेप घर पर उतारे जाने की बात बताई। उनकी निशानदेही पर घर की तलाशी ली गई और शराब बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कारोबारियों को जेल भेज दिया गया है। सिंचाई विभाग के बोरिंग रूम से मिली भारी मात्रा में शराब फोटो- 10 अप्रैल एयूआर 17 कैप्शन- गुरुवार को सिंचाई विभाग के बोरिंग रूम से बरामद हुआ कच्चा स्पिरिट और देसी शराब बारुण, एक संवाददाता। बारुण थाना क्षेत्र के झुमर डिहरा सतही लघु सिंचाई विभाग के बोरिंग रूम से भारी मात्रा में कच्चा स्पिरिट और देसी शराब बरामद किया है। इस क्रम में कारोबारी रंजन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह इसी थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि बोरिंग रूम से 21 गैलन कच्चा स्पिरिट बरामद हुआ है। प्रत्येक गैलन में 40 लीटर स्पिरिट है। बरामद किए गए कच्चे स्पिरिट की कुल मात्रा 840 लीटर है। उन्होंने बताया कि कमरे से 297 बोतल देसी शराब भी बरामद हुआ है। बताया कि लघु सिंचाई विभाग के बोरिंग रूम में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी। इस आधार पर छापेमारी की गई और शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया है। कासमा पुलिस ने बरामद किया शराब रफीगंज, संवाद सूत्र। कासमा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बक्शी बिगहा गांव के समीप से एक बाइक पर लदा 35 लीटर देसी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गश्ती के दौरान एक बाइक पुलिस को देखकर भागने लगा। उसका पीछा किया गया। बाइक सवार गाड़ी छोड़कर भाग गया। जांच में बाइक से शराब मिला। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।