आधुनिक समय में बच्चों को डिजिटल शिक्षा जरूरी: दीपेंद्र
बेतिया में, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर में डिजिटल कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यालय को अपने निजी कोष से कंप्यूटर और...
बेतिया। आधुनिक समय में डिजिटल शिक्षा बच्चों की लिए काफी जरूरी है। चौक और डस्टर मेथड से आगे बढ़कर अब कंप्यूटर और प्रोजेक्टर पद्धति की ओर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। जिससे वह नए समय में आगे बढ़ सके। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ में शुक्रवार को सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर में डिजिटल कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने विद्यालय को अपने निजी कोष से कंप्यूटर और प्रोजेक्टर का सहयोग दिया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक रामनवमी, छात्र प्रमुख मनोज कुमार व प्रांत संघ चालक राजकिशोर सिंह पहुंचे। क्षेत्र प्रचारक रामनवमी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में भले ही लोग एक दूसरे से दूरी बनाने के बाद भी मोबाइल के माध्यम से बातचीत कर लेते हैं लेकिन हमारी सनातन संस्कृति में ऋषि मुनियों ने इसकी पहले से ही व्याख्या की थी। अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने कहा कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पहले भी दूसरे विद्यालय में कंप्यूटर और प्रोजेक्टर दे चुके हैं। इसे देखते हुए विद्यालय की छात्र-छात्राओं के लिए इसे सहयोग की मांग की गई थी। जिसे उन्होंने पूरा किया है। इससे छात्राओं को आधुनिक और डिजिटल शिक्षा मिलने में सहायता प्राप्त होगी। मौके पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा, आनंद सिंह आनंद सिंह, रवि सिंह, विभैयरंजन चौबे, राजन सोनी , अभिषेक सर्राफ, राहुल चतुर्वेदी आशीष गुप्ता, इंदु बरनवाल, सीमा मधुगडिया, रणजीत मिश्रा, माधव सिंह पटेल भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभिषेक यदुवंशी के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।