निपटाने वाले ही बढ़ा रहे हैं जमीन विवाद!
बगहा में जमीन विवाद को निपटाने के बजाय सीओ-आरओ-कर्मचारी इसे और बढ़ा रहे हैं। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीओ की गलती से मामले बढ़ते जा रहे हैं, और लोगों...

बगहा,हसं। भोजपुरी में कहा जाता है कि ‘ पटवारी के बिगाड़ल जमीन केहू नइखे सुधार सकत और कहा गया है कि कर्मचारी जौना जमीन के चाहे झगड़दार बना दीहे सं। यह सटीक बैठ रहा है बगहा में। यहां निपटाने की बजाय सीओ-आरओ-कर्मचारी जमीन के विवाद को बढ़ा रहे हैं। जमीन से संबंधित विवादों को निपटाने के बदले कोई न कोई पेच डालकर उसे विवादित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसका खामियाजा दूसरे विभागीय अधिकारियों को भुगतना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व भूमि सुधार उपसमाहर्ता को झेलना पड़ रहा है। बगहा पीजीआरओ राजीव कुमार की माने तो बहुतेरे ऐसे मामले उनके पास ऐसे आते हैं जिनमें जानबुझकर सीओ या उनके अधीनस्थ कर्मियों द्वारा गलती कर विवाद को बढ़ाने का कार्य किया गया होता है। इसके बाद सुनवाई कर अधिसंख्या मामलो में सीओ को दोषी पाकर वरीय अधिकारियों के पास कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाती है। इन सबके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। लोगों की माने तो सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में है लोक शिकायत निवारण अधिनियम। इस कार्यालय की स्थापना जिस उद्देश्य से की गयी, उसका वास्तविक लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। हालांकि पीजीआरओ की तरफ लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में आदेश पारित कर भी दिया जाता है लेकिन उसका कार्यान्वयवन नहीं हो पाता। इससे लोगों की परेशानी बरकरार रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।