Missing Student Imtiyaz Ali from Maldahiya Pokharia No Leads Yet in Kidnapping Case छात्र अपहरण कांड का एसपी ने लिया जायजा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMissing Student Imtiyaz Ali from Maldahiya Pokharia No Leads Yet in Kidnapping Case

छात्र अपहरण कांड का एसपी ने लिया जायजा

नरकटियागंज के मलदहिया पोखरिया गांव से अपहृत छात्र इम्तियाज अली का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने कई नाबालिग दोस्तों और एक महिला से पूछताछ की है। एसपी शौर्य सुमन ने मामले की जांच के लिए निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 15 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
छात्र अपहरण कांड का एसपी ने लिया जायजा

नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाना के मलदहिया पोखरिया गांव से अपहृत छात्र इम्तियाज अली का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।मामले में एक महिला समेत उसके कई नाबालिग दोस्तो से पूछताछ की जा चुकी है। रविवार की रात्रि में कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी शौर्य सुमन शिकारपुर थाना पहुँचे और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया। बाद में एसपी अपहृत के घर भी पहुंचे और पूछताछ की।उधर, पुलिस छात्र की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि छात्र की बरामदगी को लेकर कतिपय सुराग हाथ लगे हैं। हालांकि उन्होंने सुराग की जानकारी देने से परहेज करते हुए बताया कि शीघ्र ही छात्र को बरामद करते हुए उसके अपहरण में शामिल अपराधी गिरफ्तार होंगे। गौरतलब हो कि बीते 12 अप्रैल को मटियरिया स्कूल में टीसी के लिए निकले छात्र इम्तेयाज अली का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती की मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।