Tragic Accident in Narpatia Uncontrolled Tractor Hits Tempo 3-Year-Old Girl Dies ट्रैक्टर ने टेंपो में मारी ठोकर बच्ची की मौत, सात घायल, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Accident in Narpatia Uncontrolled Tractor Hits Tempo 3-Year-Old Girl Dies

ट्रैक्टर ने टेंपो में मारी ठोकर बच्ची की मौत, सात घायल

नरकटियागंज में मंगलवार रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो सड़क से गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए और तीन साल की सोनी कुमारी की मौत हो गई। गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 23 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ने टेंपो में मारी ठोकर बच्ची की मौत, सात घायल

नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि नरकटियागंज - ब्यासपुर मुख्यमार्ग में मल्दहिया पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात्रि में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टेंपो में ठोकर मार दी। ठोकर से टेंपो सड़क से दूर जा गिरा। टेंपो में सवार एक ही परिवार के छह लोग जख्मी हो गए और एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी। घायलों में चतुर्भुजवा गांव निवासी टेंपो चालक सुकट चौधरी चतुर्भुजवा गांव निवासी भीखम राम (60 ), उमरावती देवी (50), लाली कुमारी( 20) , मनु राम (35), उमरावती देवी( 30)व सोनी कुमारी (3) शामिल है। घटना में मनु राम की बेटी सोनी कुमारी की मौत हो गयी है। वही उमरावती देवी का कंधा टूट गया है। लाली कुमारी का सिर और उमरावती देवी के पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आयी है। तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि चतुर्भुजवा गांव निवासी भीखम राम अपनी बेटी के घर से चतुर्भुजवा जा रहे थे। मल्दहिया पंप के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टेंपो में ठोकर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। चिकित्सा पदाधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक सोनी नाम की बच्ची की मौत हो गयी है। परिजन उसे मृत अवस्था में ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे। घायलो की गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच रेफर किया गया है।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पडताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।