आंधी और वर्षा से बिजली और यातायात बाधित
गुरूवार की शाम को तेज आंधी और वर्षा ने तेघड़ा में सामान्य जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। तेज हवा से बुधवार से बिजली बाधित थी। आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिरने से रात भर बिजली नहीं आई। विद्युत कर्मी मरम्मत...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। गुरूवार की शाम अचानक तेज आंधी और वर्षा से सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बुधवार से ही तेज हवा के कारण सुबह से ही तेघड़ा में बिजली बाधित है। शाम को आंधी और वर्षा के कारण कई जगह पेड़ गिरने से रात भर बिजली बाधित रही। अतरूआा पथ पर पेड़ गिरने से आवाजाही ठप होग गई। इधर गुप्ता लखमिनियां बांध पर भी बरौनी गांव के समीप पेड़ गिरने से यातायात बाधित रही। वर्षा कम होने के बाद से ही विद्युत कर्मियों द्वारा मरम्मत कार्य में जुट गए हैं। विद्युत विभाग के जेई ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि जल्द बिजली चालू कर दिया जाय। किसानों को गेहूं और भूसा क्षति होने की बात बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।