Bihar Police Annual Awards 11 Officers Honored for Outstanding Work कैमूर के 11 पुलिस अफसर व जवानों को मिला पुरस्कार, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar Police Annual Awards 11 Officers Honored for Outstanding Work

कैमूर के 11 पुलिस अफसर व जवानों को मिला पुरस्कार

बिहार पुलिस ने वार्षिक पुरस्कार समारोह में 11 पुलिस अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया। कुदरा में वाहन चोरी और एक बच्चे की चोरी के मामलों में सफलता के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला। पुलिस ने सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 12 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
कैमूर के 11 पुलिस अफसर व जवानों को मिला पुरस्कार

बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह में प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि दी एसपी ने पुलिस अफसर व जवानों को पुरस्कृत करने की प्रेस को दी जानकारी (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेहतर काम करनेवाले 11 पुलिस अफसरों व जवानों को डीआईजी डॉ. सत्य प्रकाश ने शनिवार को पुरस्कृत किया। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कुदरा में वाहन चोरी मामले में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल टावर डम्प के आधार पर रांची पुलिस के सहयोग से रांची, रोहतास, पटना आदि जिलों से चोरी की सात स्कॉर्पियो की बरामदगी एवं अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह के 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। कुदरा में ही खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे की चोरी मामले का उद्भेदन भी सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर बरामद कर किया गया। सीडीआर विश्लेषण के आधार पर 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। एसपी ने बताया कि इस सफलता के लिए कैमूर के 11 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पानेवालों में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, डीआईयू टीम के पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, साइबर थान के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार रजक, सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार, कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसडीपीओ कार्यालय के सिपाही बंटी शर्मा, डीआईयू के सिपाही कृष्ण मुरारी कुमार, मो. अमिनुल हक, अरुण कुमार चेरो, भभुआ अंच के पुलिस निरीक्षक कार्यालय के सिपाही रवि रंजन अकेला शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।