मधेपुरा : विडियो वायरल का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने एक शादीशुदा युवती के साथ यौन शोषण कर उसका वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़िता का ननदोई है और इस घटना में युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी को छापेमारी...

जदिया, निज संवाददाता। पुलिस ने एक शादीशुदा युवती के साथ यौन शोषण कर विडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास वार्ड 10 का निवासी बताया जाता है। जो रिश्ते में पीड़िता का ननदोई बताया जाता है।यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड 13 निवासी एक शादीशुदा 23 वर्षीय युवती ने पिछले 10 जनवरी 25 को जदिया थाना में एक केस दर्ज कराया था। दर्ज केस में कहा गया है कि पांच महीने पहले अपने मायका कोरियापट्टी के राजगांव आयी थी।30 अगस्त 24 को मायके में घर के सभी लोग खेत की ओर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी मेरे ननदोई चार चक्के वाहन से आया और मुझे बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर अनजान जगह पर ले गया और जबरन यौन शोषण किया तथा पहने हुए जेवर भी छीन लिया। इतना ही नहीं यौन शोषण का विडियो बना डाला और मुझे अनजान जगह पर छोड़ दिया।बाद में किसी तरह अपने मायके वापस आयी। दर्ज केस में पीड़िता ने कहा है कि वारदात की खबर के बाद दूसरे प्रदेश में कमाने गए मेरे पति भी अब अपने पास रखने से इंकार कर रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गुरुवार की रात को छापामारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक पुछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।