बोले सहरसा : झोपड़ी में पुरुष और भाड़े के घरों में रहती हैं महिला कर्मी
सिमरी बख्तियारपुर अग्निशमन केंद्र 13 वर्ष से सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। अग्निशामक कर्मियों को आवास नहीं मिल रहा और भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ की राशि बार-बार वापस लौट रही है। केंद्र जर्जर हालत में...
लोगों का आशियाना आग से बचाने वाले खुद आवास के लिए मोहताज है। सिमरी बख्तियारपुर अग्निशमन केन्द्र स्थापित हुए 13 वर्ष हो गए लेकिन आज तक सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। अग्निशमन केंद्र को कार्यालय तक नसीब नहीं है। भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा तीसरी बार राशि निर्गत होने के बावजूद इस मार्च में वापस लौट गई। भूमि अधिग्रहण की समस्या विभाग के फाइलों में दबी हुई है। इस कारण अग्निशमन कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। दमकल में पानी भरने की समस्या भी अब तक बनी है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने अपनी समस्या बताई। आवास की व्यस्था की मांग की।
13 वर्ष पूर्व सिमरी बख्तियारपुर में स्थापित हुआ था अग्निशमन सेवा केन्द्र
02 करोड़ रुपए मिले भवन के लिए, जमीन नहीं रहने से वापस लौटे
25 कर्मचारी प्रतिनियुक्त हैं सिमरी अग्निशमन सेवा केन्द्र में
कोसी नदी की बाढ़ की त्रासदी प्रत्येक वर्ष झेलते इस इलाके के लोग खासकर गर्मी के दिनों में अग्निकांड जैसी आपदा से भी जूझने के लिए मजबूर है। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल निर्माण के बाद 24 जनवरी 2012 को अनुमंडल अग्निशाम सेवा केंद्र की स्थापना की गई थी लेकिन आज भी यह अग्निशाम सेवा केंद्र बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित है।
वर्तमान में यह केंद्र डाक बंगला चौराहा स्थित जर्जर खादी चरखा केंद्र में चल रहा है। तीन कमरे में अग्निशामक रहन-सहन से लेकर विभाग के कार्यालय एवं संचिका रखी है। बरसात के दिनों में पानी टपकता है। भवन के चट्टे सर पर ना गिर जाए। इस डर से कर्मी भवन के बाहर खुली आकाश के नीचे झोपड़ी में सो रहे हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के साथ संवाद में दौरान अग्निशमन कर्मियों ने दर्द बयां किया।
उन्होंने कहा दिन हो या रात 24 घंटे हम सभी को अलर्ट मोड में रहना पड़ता है। सूचना मिली नहीं तुरत तैयार होकर घटनास्थल पर पहुंचने का कार्य करते हैं। बावजूद हम लोगों को एक अदद अग्निशाम भवन भी उपलब्ध नहीं है। यहां दो छोटा एवं दो बड़ा दमकल गाड़ी है। जो कि खुले आकाश के नीचे रखा रहता है। जिसके कारण यह वाहन को खराब होने की आशंका बनी रहती है।वहीं दमकल में पानी भरने के लिए किसी भी प्रकार का बोरिंग या हाइडेंट नहीं लगा हुआ है। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्तरीय अग्निशाम सेवा केंद्र अन्तर्गत सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा ईटहरी, बसनही, सोनवर्षा राज, काशनगर, कोसी तटबंध के अंदर चिडैया एवं कनेरिया का क्षेत्र आता है। जिसके लिए 25 अग्निशमन कर्मी प्रतिनियुक्त हैं। सिमरी बख्तियारपुर इलाका में प्रतिवर्ष आग से जान माल का खतरा होता है।
भूमि नहीं, भवन के लिए दो करोड़ की राशि लौटी
अग्निशामक विभाग के पास भवन के लिए अग्निशमन पदाधिकारी निर्देशक पटना द्वारा सिमरी बख्तियारपुर में अग्निशाम भवन बनाने के लिए 27 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। लेकिन भूमि नहीं रहने के कारण भवन एवं कार्यालय नहीं बन पा रहा है। वर्तमान में एएनएम स्कूल के सामने लालू भवन में अग्निशाम भवन के निर्माण के लिए भूमि का चयन किया गया है। जिसे सीओ ने वरीय पदाधिकारी को भेज दिया है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। अभी तक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण भवन निर्माण की राशि 2 करोड़ रुपए विभाग के पास तीसरी बार आने के बाद वापस लौट गयी है। इससे कर्मियों में खासी नाराजगी है।
शिकायत
1. अनुमंडल अग्निशमन सेवा केंद्र में भवन निर्माण कार्य वर्षों से नहीं
2. अग्निशमन कर्मियों को आवास सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया
3. भवन निर्माण के लिए रुपए के आवंटन के बावजूद कार्य अधर में लटका हुआ है।
4. प्रशासन केंद्र के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करें।
सुझाव
1. अग्निशमन केंद्र कार्यालय के लिए भूमि संबंधित संचिका अतिशीघ्र निर्माण विभाग को सौंपे।
2. कर्मियों की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
3. पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने को हाइड्रेंट का निर्माण हो
4. महिला अग्निक को आवास की सुविधा दिलाई जाए
हमारी भी सुनें
हम भी समाज के लिए महत्वपूर्ण काम करते हैं। लेकिन हमारी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। दिन रात सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
अभितांश कुमार, प्रधान अग्निक
अग्निशाम सेवा केंद्र भवन में शौचालय एवं मूत्रालय नहीं रहने से परेशानी होती है। वहीं अन्य सुविधाओं की भी कमी है।
दुर्गेश कुमार
हम लोगों को आवास की सुविधा नहीं मिलने के कारण कई किलोमीटर दूर भाड़े के मकान में रहना पड़ रहा है। परेशानी होती है।
हेमलता कुमारी
भवन निर्माण के साथ दमकल वाहन को रखने के लिए छतदार गैरेज भी बनाया जाएं। ताकि दमकल गाड़ियों को सुरक्षित रखा सके।
रोहित कुमार, चालक
सिमरी बख्तियारपुर अग्निशाम सेवा केंद्र में सबसे अधिक भवन निर्माण की आवश्यकता है। हमें सुविधा मिलनी चाहिए।
प्रदीप कुमार
अग्निशमन सेवा केंद्र में हाइडेंट या बोरिंग की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण चापाकल पंप सीट से दमकल गाड़ी में पानीभरते है।
उग्रीन कुमार, चालक
केंद्र में भवन निर्माण नहीं होने से खासकर हम महिलाओं को विभिन्न प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ती है। सुरक्षा का सवाल है।
राजनंदनी
खासकर बरसात के दिनों में जर्जर भवन में रहने के कारण सांप बिच्छू कमरे में पहुंच जाते हैं। सीलन भरी इस कमरे में घुटन महसूस होता है।
मनीष कुमार
इस केंद्र में दो बड़ी एवं दो छोटा दमकल वाहन है। जो खुले आकाश के नीचे रखा रहता है। जिससे आशंका बन जाती है।
अमित कुमार, चालक
हम लोग सेवा केंद्र के बाहर खुले आकाश के नीचे खुले झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं। आवास की सुविधा दी जाए।
अनुराग कुमार
अग्निशाम सेवा केंद्र के एक कमरे में हीरहने के साथ अन्य कार्य करना पड़ता है। जिससे परेशानी होती है। प्रयास किया जाए।
संजीव कुमार
हम लोगों की प्रमुख समस्याएं कार्यालय आवास एवं दमकल गाड़ियों को रखने के लिए गैरेज की आवश्यकता महत्वपूर्ण है।
अविनाश कुमार
अग्निशाम सेवा केंद्र चरखा केंद्र में चल रहा है। जहां कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। अपना भवन बने जहां सुविधा मिले।
सूर्यकांत कुमार
विभाग द्वारा अतिशीघ्र भवन निर्माण की दिशा में पहल किया जाए। ताकि अग्निशाम कर्मी की परेशानी दूर हो सके।
प्रवीण कुमार
सरकार हम लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान दें। ताकि अपात स्थिति का कार्य एवं फर्ज को बखूबी निभा सकें।
मिथुन कुमार
जिला प्रशासन अति शीघ्र जमीन चयन कर विभाग को सौंपने का कार्य करें। ताकि हम लोगों के आवास की समस्या का समाधान हो सके।
संजय कुमार
बोले जिम्मेदार
सिमरी बख्तियारपुर एएनएम स्कूल के सामने लालू मैदान में अग्निशमन भवन के लिए जमीन का चयन किया गया है। इसके लिए अभिलेख सहरसा राजस्व विभाग को चला गया है। वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार भवन निर्माण कराया जाएगा।
-अनिषा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अग्निशमन सेवा केंद्र के लिए जमीन चिह्नित हो गई है। संचिका वरीय अधिकारी के पास है। एनओसी मिलते ही विभाग द्वारा भवन निर्माण कार्य होगा। साथ ही इस केंद्र का एरिया बड़ा होने के कारण और भी दमकल मुहैया कराने को पत्राचार किया गया है।
-सत्यनारायण सिंह, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।