मुंगेर : जेपी सेनानी की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
हवेली खड़गपुर में काली मंदिर परिसर में सोमवार को जेपी सेनानी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता श्याम सुंदर सिंह ने की, जबकि गोरेलाल मंडल मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बताया कि सरकार जेपी सेनानियों के...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को नगर के काली मंदिर परिसर में जेपी सेनानी की बैठक श्याम सुंदर सिंह की अध्यक्षता में की गई। संचालन अशोक मंडल और कैलाश दास संयुक्त रूप से कर रहे थे। बैठक के मुख्य अतिथि जेपी सेनानी के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता गोरेलाल मंडल थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि गोरेलाल मंडल ने कहा कि सभी जेपी सेनानी और भूमिगत सेनानी से जुड़ा कार्य सरकार के निर्देश पर प्रगति पर है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेपी सेनानियो के सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए नीतीश कुमार और उनकी सरकार काफी संवेदनशील है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी सेनानियो को उनका वाजिब हक दिलाएंगे। बैठक में प्रदेश सलाहकार समिति का सदस्य बनाए जाने पर गोरेलाल मंडल को फूलमाला पहनाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर कपिल प्रसाद कपिल, बुद्धिनाथ पासवान, अर्जुन मंडल, सुरेश मंडल, सिकंदर यादव, अखिलेश्वर सिंह, अशोक मंडल, कैलाश दास आदि समेत जेपी सेनानी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।