जीवन में आगे बढ़ना सिखाते हैं भगवान महावीर के सिद्धांत
आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई गई भगवान महावीर की जयंती स्कूल में विभिन्न
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 11 April 2025 05:01 AM

भागलपुर, वरीय संवाददाता आनंमदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को महावीर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार, कार्यक्रम प्रमुख दिवाकर पाण्डेय व स्कूली भैया-बहनों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें भगवान महावीर के जीवन और उनके सिद्धांतों पर चर्चा हुई। प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।