मुंगेर ने लखीसराय को आठ विकेट से रौंदा
फोटो है : मुंगेर के नेहाल को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित पुरुष अंडर-19 वन डे ट्रॉफी (2024-25) में रविवार का मुकाबला मुंगेर बनाम लखीसराय खेला गया। 50-50 ओवरों के खेले गए मैच में मुंगरे ने लखीसराय की टीम को 8 विकेट से रौंद दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुंगेर के नेहाल को दिया गया। यह जानकारी भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। सोमवार का मुकाबला जमुई बनाम भागलपुर खेला जाएगा। सुबह 7.00 बजे से मैच शुरू होगा। मामू ने बताया कि लखीसराय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लखीसराय की टीम 37.3 ओवरों में ऑलआउट हो गई। टीम ने सभी विकेट खोकर 131 रनों का स्कोर बनाया। बल्लेबाजी में लखीसराय की ओर से अंकित राज ने 46 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में मुंगेर की ओर से रजनीश ने चार और लक्ष्मण एवं नेहाल ने तीन-तीन विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने 19.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंगेर की ओर से बल्लेबाजी में दिव्यांशु आनंद ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि अशरफ ने 46 रनों का योगदान दिया। लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में हिमांशु और रोहित ने एक-एक विकेट चटकाया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के तनवीर आलम (अररिया) और राघव ठाकुर (पूर्णिया) थे। स्कोरर की भूमिका में बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे।
यह आयोजन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंगिका जोन अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ. आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के संयोजक मामू, कोषाध्यक्ष डॉ. जयशंकर ठाकुर, सचिव मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।