सुपौल : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एनएच 27 पर ट्रैफिक व्यवस्था में किया बदलाव
मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान पर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। एनएच 27 की आवाजाही गुरुवार को सुबह 6 बजे से शाम...

निर्मली, एक संवाददाता। मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया है। गुरुवार को करीब नौ घंटों तक एनएच 27 की आवाजाही को रोकने की बात कहीं है और इस दौरान कई जिलों से गुजरने वाले बड़े वाहन, मालवाहक ट्रक, बस और छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर 24 अप्रैल गुरुवार को को दरभंगा से मधुबनी, सहरसा और सुपौल जाने वाली यात्री बसें सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिल्ली मोड़ एनएच -27 से केवटी, औंसी, रहिका होते हुए जयनगर, लदनिया, लौकहा, लौकही और नरहिया के रास्ते मझारी कोसी टोल प्लाजा होते हुए सुपौल-सहरसा की ओर जाएंगी। वहीं छोटे वाहन सकरी ओवरब्रिज से घरौरा चौक, कोठी मोड़, बिरौल होते सहरसा व सुपौल की ओर बढ़ेंगे। साथ ही सुपौल और सहरसा से दरभंगा, मधुबनी आने वाले वाहनों के लिए भी इसी प्रकार रूट निर्धारित किया गया है। बड़ी मालवाहक गाड़ियों जैसे ट्रक को दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण और छपरा जिलों में एनएच 27 किनारे अवस्थित टॉल प्लाजा पर ही रुक कर रुट बदल दिया जाएगा। ये बदलाव गुरुवार सुबह 6 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। सुरक्षा के मद्देनजर भैरवस्थान थाना और विंदेश्वर मंदिर एनएच 27 के आसपास कोई भी वाहन की आवाजाही नहीं होगी, हालांकि कमतौल मोड़ से बेनीपट्टी, सहारघाट, बासोपट्टी, जयनगर होते हुए वैकल्पिक मार्ग से गुजारने की व्यवस्था की गई है। वहीं छोटे वाहन सुपौल और सहरसा की ओर बलुआ पुल से होकर गुजरेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।