Severe Power Outage in Northern City Area Due to Fallen Electric Pole वाहन ने खंभे में मारी टक्कर, रात भर बाधित रही बिजली, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSevere Power Outage in Northern City Area Due to Fallen Electric Pole

वाहन ने खंभे में मारी टक्कर, रात भर बाधित रही बिजली

वाहन ने खंभे में मारी टक्कर, रात भर बाधित रही बिजली वाहन ने खंभे में मारी टक्कर, रात भर बाधित रही बिजली वाहन ने खंभे में मारी टक्कर, रात भर बाधित रह

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 23 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
वाहन ने खंभे में मारी टक्कर, रात भर बाधित रही बिजली

शहर का उत्तरी इलाका मंगलवार की रात भीषण गर्मी में बिना बिजली का रहा। पंचायती अखाड़ा पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में घंटों बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। यह स्थिति बिजली के खंभे के गिर जाने और तार टूट जाने की वजह से हुई। हालांकि कुछ इलाकों में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की गयी। बुधवार की सुबह 10 बजे के बाद ही बिजली सप्लाई की स्थिति सामान्य हुई। खंभे गिरने व तार टूटने के कारण उपभोक्ताओं की परेशानी के साथ ही साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यशून कंपनी लिमिटेड को भी नुकसान पहुंचा है। कार्यपालक अभियंता (शहरी) प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि शहर के जीबी रोड इलाके के जेपीएन अस्पताल के पास रविवार की रात करीब 12 बजे किसी अज्ञात वाहन ने 33 केवीए वाले बिजली के खंभे में ठोकर मार दी। इस हादसे में खंभे गिरने के साथ तार टूटकर गिर गया। इस वजह से पंचायती अखाड़ा पावर सब स्टेशन से जुड़े जीबी रोड से लेकर छोटकी नवादा क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। किसी तरह रोटेशन पर सप्लाई की गयी। खंभे और तार को ठीक करने में बुधवार की सुबह 10 बजे गए। 10 बजे से पंचायती अखाड़ा पीएसएस से सप्लाई सामान्य हो गयी। उन्होंने बताया कि किस वाहन ने ठोकर मारा है इसका पता नहीं चल सका। इस हादसे के कारण गर्मी के दिनों में उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। विभाग को भी नुकसान पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।