Sonaili Market A Hub of Business for 50 000 Families Facing Security and Infrastructure Issues बोले कटिहार : बाजार में पुलिस चौकी खोलें, रेल गुमटी पर बने ओवरब्रिज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSonaili Market A Hub of Business for 50 000 Families Facing Security and Infrastructure Issues

बोले कटिहार : बाजार में पुलिस चौकी खोलें, रेल गुमटी पर बने ओवरब्रिज

सोनैली बाजार कदवा, प्राणपुर और बारसोई प्रखंड के लोगों का मुख्य व्यापार केंद्र है। यहां 50,000 परिवारों की आजीविका निर्भर है। बाजार में सुरक्षा, रोशनी और जल निकासी की समस्याएं हैं। दुकानदारों ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
बोले कटिहार : बाजार में पुलिस चौकी खोलें, रेल गुमटी पर बने ओवरब्रिज

कदवा, प्राणपुर और बारसोई प्रखंड के लोगों के लिए सोनैली बाजार व्यापार का मुख्य केंद्र है। हजारों लोग खरीदारी करते हैं। सुबह से लेकर रात के 10 बजे तक यह बाजार गुलजार रहता है। वर्तमान में दो हजार से अधिक दुकान हैं। सोनैली बाजार में अधिकांश लोग किराना सामान और कपड़े की खरीदारी को आते हैं। आसपास के 50 हजार परिवार सोनैली बाजार पर निर्भर हैं। मुख्यालय से 30 किमी दूर इस बाजार के दुकानदार और खरीदारों को परेशानी भी है। शाम होते ही बाजार क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है। दिनभर रेलवे क्रॉसिंग की वजह से जाम के कारण बाजार पर काफी असर पड़ता है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की कमी है। पुलिस की गश्ती के साथ-साथ पुलिस चौकी की मांग निरंतर उठती रही है। बारिश में जलजमाव भी हो जाता है। संवाद के दौरान बाजार के लोगों ने अपनी परेशानी बताई।

50 हजार लोगों का सोनैली बाजार से होता है जीवन-यापन

30 किलोमीटर दूर हैं कटिहार मुख्यालय से सोनैली बाजार

10 बजे रात तक गुलजार रहता है बाजार, सुरक्षा है जरूरी

जिले की सबसे पुरानी हाट के रूप में प्रसिद्ध सोनैली बाजार में कई समस्याएं हैं। सोनैली बाजार में सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को हाट लगती है, जबकि यहां प्रतिदिन थोक व्यवसाय के साथ-साथ बड़े पैमाने पर खुदरा व्यापार होता है। व्यापारियों और दुकानदारों को कई तरह की समस्या झेलकर व्यवसाय करना पड़ रहा है। पूरे बाजार परिसर में पसरी गंदगी, सुलभ शौचालय की कमी, शेड के अभाव में खुले आसमान के नीचे दुकान लगाकर सब्जी बेचना, पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होना जैसी दर्जनभर समस्याएं हैं। इन्हें दूर करने के लिए दुकानदारों ने कई बार आवाज बुलंद की लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया।

हाईमास्ट लाइट की मांग, पुलिस चौकी की हो स्थापना:

कदवा प्रखंड क्षेत्र की प्रसिद्ध श्यामागढ़ हाट में हाई मास्ट लाइट की आवश्यकता है। शाम 6 बजे बाद बाजार में अंधेरा छा जाता है। दुकानदार जेनरेटर और अन्य वैकल्पिक विद्युत की व्यवस्था या सोलर वाले बल्ब से काम चलाते हैं। जबकि सरकार को हाट का अच्छा खासा राजस्व भी प्रतिवर्ष मिलता है। कदवा प्रखंड में सोनैली बाजार में शुक्रवार को लाखों लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। कदवा पुलिस द्वारा दो-चार चौकीदारों की तैनाती हाट के दिन की जाती है। परंतु इस क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए एक पुलिस चौकी की सख्त आवश्यकता है। छोटे-मोटे मामलों को लेकर भी लोगों को 10 किलोमीटर सफर कर थाना पहुंचना पड़ता है। यहां के व्यापारी, दुकानदारों सहित प्रबुद्धजनों द्वारा वर्षों से प्रयास किया जाता रहा है। इस दिशा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने भी ध्यान नहीं दिया है। दुकानदारों सहित स्थानीय लोगों ने कहा कि अंधेरे में आने जाने में परेशानी होती है। प्रकाश की कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है। बाजार वासियों द्वारा जो लाइट लगाई गई है वह तो जेनरेटर से चलती है। जेनरेटर बंद होने के बाद चौक सहित पूरा बाजार अंधेरे की आगोश में होता है। बाजार की देखरेख करने वाले निजी पहरेदारों को भी अंधेरे में ड्यूटी करनी पड़ती है। दुकानदारों ने जिला प्रशासन से बाजार की जरूरत को देखते हुए इस दिशा में ठोस व सकारात्मक पहल का अनुरोध किया है।

सरकार ध्यान दे तो सोनैली बनेगा बड़ा व्यावसायिक केंद्र:

बाजार में दो हजार से अधिक दुकानें हैं जिनमे ज्यादातर कपड़े और किराना की दुकानें है। किराना सामान ट्रक आदि में लोड कर गुलाबबाग या फिर बंगाल आदि ले जाया जाता है। यह बाजार 50 साल से अधिक पुराना है। यहां प्रति माह करोड़ों का कारोबार होता है। बाजार की दशा-दिशा सुधरने के बाद यह इस इलाके के बहुत बड़ा व्यावसायिक केंद्र बन सकता है। इस ओर जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी उचित पहल की जानी चाहिए। यदि इसके विकास की पहल की जाती है तो जिले की व्यावसायिक गतिविधियों में और इजाफा होगा, लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रखंडवासियों की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।

पुलिस गश्ती नहीं होने से होती है चोरी की घटना

कदवा प्रखंड के सोनैली बाजार में आए दिन दुकानों से चोरी होती है। यहां तक कि बाजार के अंदर लगे एटीएम तक सुरक्षित नहीं हैं। कई बार एटीएम को तोड़कर चोर पैसा उड़ा ले गए हैं। ऐसे में बाजार क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त तेज होनी चाहिए। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि शुक्रवार को यहां मुख्य बाजार लगता है। थाने से पुलिस की ड्यूटी बाजार क्षेत्र में और तेज होनी चाहिए ताकि लोग बाजार आएं तो अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। कई बार लोगों से छिनतई की भी घटना हो चुकी है जबकि यहां पर कोसों दूर से लोग सब्जी, किराना, कपड़े, मवेशी आदि की खरीदारी करने आते हैं।

फाटक को पार करने में लग जाते हैं घंटों :

सोनैली स्टेशन के समीप बने रेलवे गुमटी को पार करने में प्रतिदिन हजारों वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है। वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतनी भीड़ हो जाने के कारण लोग आपस तू-तू-मैं-मैं कर बैठते हैं। तीन माह पूर्व सोनैली रेलवे गुमटी पार करने के क्रम में रेलवे पटरी पर ट्रक फंस जाने के कारण बड़ी ट्रेन दुर्घटना होते-होते टल गई। रेलवे कर्मियों की सूझबूझ के कारण दुर्घटना टाली जा सकी।

शिकायत

1. हाट में शेड नहीं होने से किसानों और व्यापारियों को परेशानी

2. अधिकारियों की उदासीनता के कारण शुद्ध पेयजल नहीं मिलता

3. टैक्स तो लिया जाता है लेकिन सुविधा नहीं दी जाती

4. सोनैली बाजार क्षेत्र में सफाई नहीं होने से है गंदगी की समस्या

5. इस क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी की कमी, बाजार में रात में अंधेरा रहता है

सुझाव

1. लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो

2. नल जल योजना में सुधार की सख्त दरकार

3. टैक्स ले तो वाजिब सुविधा भी लोगों को दें

4. क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट लगे

5. जल निकासी की अच्छी व्यवस्था हो

सुनें हमारी बात

सोनैली बाजार में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारी करने वालों को वाहनों को रखने में बहुत ही परेशानी हो रही है।

महेश महतो

श्यामगढ़ बाजार में शौचालय नहीं रहने से महिलाओं को वर्षों से परेशानी हो रही है। इसकी व्यवस्था जल्द होनी चाहिए । काफी लोगों को दिक्कतें होती है।

प्रमोद शर्मा

बाजार में एक भी हाईमास्ट लाइट अभी तक नहीं है। शाम के समय में अंधेरा छा जाता है। सोलर और जनरेटर बिजली की रोशनी में यहां पर दुकान करना पड़ता है।

श्रवण कुमार साह

बाजार में रुक-रुक हो रही चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए बाजार में एक पुलिस चौकी या फिर ओपी की आवश्यकता है।

दीपू कुमार यादव

बाजार की गलियां धीरे-धीरे अतिक्रमण का शिकार होती जा रही हैं जिससे ग्राहकों को मार्केटिंग करने में काफी परेशानी हो रही है। कार्रवाई जरूरी है।

गुड्डू कुमार

राजस्व वसूली से बाजार की सड़कों, गलियों सहित नालों का समुचित व नियमित साफ सफाई होनी चाहिए। मच्छरों को भगाने के लिए फॉगिंग भी होनी चाहिए।

विपिन महली

बाजार से गुजरने वाली स्टेट हाइवे पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। पार्किंग जोन भी बनना चाहिए।

श्यामलाल राय

जिस तरह से राजस्व वसूली की जाती है उस हिसाब से सरकार द्वारा बाजार में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है जिसके कारण दुकानदारों को वर्षों से परेशानी उठानी पर रही है।

प्रेम कुमार

बाजार में सरकारी स्तर पर सभी दुकानदारों को दुकान आदि बनाकर देने से दुकानदारों को सीधा लाभ होगा। वहीं बाजार की सुंदरता भी बहुत अधिक बढ़ जाएगी। इस पर जनप्रतिनिधि को आगे आना चाहिए।

राहुल कुमार

बड़े बाजार में से सोनैली का सरकारी स्तर पर जीर्णोद्धार होना जरुरी है, इससे दुकानदारों सहित ग्राहकों को भी इस बाजार से सीधा लाभ मिल सकता है।

अनिल

सरकार यदि दुकानदारों को बाजार की समुचित व्यवस्था मुहैया नहीं करा सकती है तो हमसे राजस्व भी वसूल करना पूरी तरह से बंद कर दे। उसी राशि से हम लोग व्यवस्था कर लेंगे।

सूरज कुमार

सोनैली बाजार का श्यामगढ़ हाट में 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जमा होती है बाजार में कम से कम दो हाई मास्ट लाइट लगाने की जरूरत है।

मनोज कुमार साह

सोनैली बाजार व्यापारियों से भरा है। बाजार में शेड, वाहन पार्किंग स्टैंड अवश्य होना चाहिए। हाई मास्ट लाइट के साथ सीसीटीवी कैमरा भी लगाना चाहिए।

जगरनाथ साह

सोनैली में व्यापारियों की सुरक्षा सबसे प्रमुख है। पूर्व में व्यापारियों से डेढ़ करोड़ 50 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी गई है। एटीएम को भी तोड़ा गया है यहां पर सुरक्षा के लिए सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए।

ललन कुमार सिंह

सोनैली रेलवे गुमटी पर संध्या को इस कदर वाहनों की भीड़ जमा हो जाती है कि दो-दो घंटे तक लोगों को वाहन लेकर कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। इससे निजात के लिए रेलवे की ओर से ओवरब्रिज आवश्यक है।

बप्पी मिश्रा

रेलवे के जीएम को कई बार सोनैली वासियों द्वारा समस्या से अवगत कराया गया। बावजूद स्थिति जस की तस है। रेलवे को सोनैली रेलवे गुमटी पर शीघ्र ओवरब्रिज की व्यवस्था करनी चाहिए ।

चुन्ना सिंह

बोले जिम्मेदार

सोनैली बाजार में बहुत जल्द लाइट लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में दस-दस लाइट लगाई जा रही है। प्रमुख चौक-चौराहों पर भी हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। इसके अलावा विधायक निधि, सांसद निधि से भी लाइट की समुचित व्यवस्था की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा लगाने का अब तक कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं है। बाजार के व्यापारियों और ग्राहकों की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

-मुर्शीद अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कदवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।