मधेपुरा : विशेष वाहन चेकिंग अभियान में 13 वाहनों का काटा चालान
उदाकिशुनगंज में एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में कई पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। जांच के दौरान 13 वाहनों का चालान किया गया...

उदाकिशुनगंज । एक प्रतिनिधि एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर शुक्रवार की रात एसडीपीओ अविनाश के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर,एस आई अजीत कुमार, दरोगा धनंजय कुमार गुप्ता, कालेश्वर सिंह, सतेन्द्र चौबे समेत दर्जनों पुलिस बल शामिल थे। विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत विभिन्न चौक - चौराहों पर सैकड़ों वाहनों की जांच की गई। जिसमें 13 वाहनों का चालान पुलिस द्वारा काटकर 50 हजार रूपए की जुर्माने की वसूली की गई। विशेष वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों को हड़कंप मच गया।वाहन चालक मुख्य मार्ग को छोड़कर अन्य मार्गों से भागते नजर आये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।