Tragic Accident Two Boys Killed Three Injured in Jamui Pickup Collision जमुई : ऑटो को पिकअप वाहन से मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident Two Boys Killed Three Injured in Jamui Pickup Collision

जमुई : ऑटो को पिकअप वाहन से मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

जमुई में मंगलवार की सुबह खैरा-सोनो मार्ग पर एक ऑटो को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो बालकों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल लाया गया और बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 6 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : ऑटो को पिकअप वाहन से मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

जमुई, निज संवाददाता। खैरा-सोनो मुख्य मार्ग के हलदी मोड़ के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक ऑटो को पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पर सवार दो बालक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत परिजनों इलाज के लिए शहर के ही निजी क्लिनीक में लेकर चले गए। फिलहाल घायलों की स्थानीय नाजुक बनी हुई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए खैरा थाना की पुलिस अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लेती आई है। मृतक की पहचान खैरा थाना के सोनेल डहुआ गांव निवासी जदन मांझी का 13 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार और जोधन मांझी का 12 वर्षीय पुत्र गल्लू कुमार के रूप में हुई है।

जबकि घायलों की पहचान गांव के ही रंजीत मांझी का पुत्र दीपक कुमार, माल्हो मांझी का पुत्र मोदी कुमार और बिटलो मांझी का पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही चुटो मांझी के पुत्र की शादी टाउन थाना के हरनाहा गांव में थी। गांव से ही लोग बारात में आये हुए थे। बारात में शामिल होकर कुछ लोग मंगलवार की अहले सुबह यानि लगभग 4 बजे ऑटो पर सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हो गए थे। जैसे ही उनकी ऑटो हलदी मोड़ के समीप पहुंचा था कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने आगे चले रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि एक बालक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच कर सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनीक लेकर चले गए, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ऋषि कुमार घर का एकलौत पुत्र था और चार बहन पर सबसे बड़ा था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया। परिजन सदर अस्पताल पहुंचने लगे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।