बिहार कांग्रेस के नेताओं का कल दिल्ली जुटान; खरगे-राहुल की मीटिंग में चुनावी रणनीति पर मंथन
बिहार चुनाव को लेकर मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में होगी। जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनेगी। पहले 12 मार्च को बैठक प्रस्तावित थी। मीटिंग में बिहार कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।

आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनेगी। यह बैठक पहले 12 मार्च को हानी थी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सहित राज्य के सभी विधायक, विधान पार्षद, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। बिहार में महागठबंधन में शामिल दलों से तालमेल के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा होगी।
आपको बता दें हाल ही में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार को बनाया गया है। वहीं पार्टी प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस साल दो बार बिहार के दौरे पर आ चुके हैं। वहीं कांग्रेस नता कन्हैया कुमार भी 'नौकरी दो, पलायन रोको' यात्रा पर निकले हुए हैं।
रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के प्रवक्ताओं, मीडिया पैनलिस्ट और संभावित प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण के लिए बिहार संवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा पहुंचे। उन्होने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से मीडिया में रखने की आवश्यकता है। हमारी वैचारिक लड़ाई के लिए हमें नैतिक रूप से सुदृढ़ और व्यवस्थित ढंग से भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करना है। प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव ने भाजपा की ओर से फैलाए गए झूठ और गलत अवधारणाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि हमें डटकर कांग्रेस के विचारधारा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है और आम जनता के मुद्दों को विस्तृत मंच उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। उन्होंने जनता से जुड़ाव के लिए उनकी भाषा में उनके दर्द को रखने की भी सलाह दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि समाज के शोषित और पिछड़े वर्ग के लिए हमें मीडिया के माध्यम से आवाज बुलंद करनी होगी।