Bogus Voting Allegations Erupt During PACS Elections in Parwalpur पैक्स चुनाव के दौरान परवलपुर के शंकरडीह में बोगस वोटिंग को लेकर हंगामा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBogus Voting Allegations Erupt During PACS Elections in Parwalpur

पैक्स चुनाव के दौरान परवलपुर के शंकरडीह में बोगस वोटिंग को लेकर हंगामा

पैक्स चुनाव के दौरान परवलपुर के शंकरडीह में बोगस वोटिंग को लेकर हंगामापैक्स चुनाव के दौरान परवलपुर के शंकरडीह में बोगस वोटिंग को लेकर हंगामापैक्स चुनाव के दौरान परवलपुर के शंकरडीह में बोगस वोटिंग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 29 Jan 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
पैक्स चुनाव के दौरान परवलपुर के शंकरडीह में बोगस वोटिंग को लेकर हंगामा

पैक्स चुनाव के दौरान परवलपुर के शंकरडीह में बोगस वोटिंग को लेकर हंगामा पुलिस-प्रशासन ने कुछ आधार कार्ड भी किये जब्त पैक्स चुनाव में रिकॉर्ड 85 फीसद सदस्यों ने किया मतदान मतदान के लिए सुबह से ही लगा रहा तांता, बोगस वोटिंग का भी लगा आरोप फोटो: मतदान 01: बियावानी में बोगस मतदान का आरोप लगातीं महिला। मतदान 02: मुरौरा बूथ पर वोटरों की कतार। बिहारशरीफ, चंडी, परवलपुर, गिरियक, हिन्दुस्तान टीम। बुधवार को हुए पैक्स चुनाव के दौरान बोगस वोटिंग को लेकर परवलपुर के शंकरडीह पैक्स मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। इसके कारण कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित होने की भी सूचना है। इस बूथ पर बोगस वोटिंग को लेकर हंगामा किये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों द्वारा कुछ आधार कार्ड भी जब्त किये गये हैं। हालांकि, अधिकारियों ने बोगस वोटिंग से इंकार किया है। जिले में 12 पैक्सों में देर शाम में मतदान समाप्त हो गया। मतदान के लिए सुबह से ही बूथों पर वोटरों की भीड़ जमा होने लगी। मतदान अवधि 4.30 बजे के बाद भी कुछ केंद्रों पर वोटरों की भीड़ लगी रही। सदर प्रखंड के बियावानी में भी बोगस वोटिंग का भी आरोप लगाया गया। बियावानी की महिला वोटर संगीता कुमारी ने आरोप लगाया कि जब वह वोट देने गयीं तो कहा गया कि उनका वोट पड़ चुका है। उक्त महिला बूथ पर मौजूद अधिकारी से भी शिकायत की। उसका कहना था कि वोट देने वाले का आधार नंबर का मिलान करने से मामला स्पष्ट हो जाता। लेकिन, इसमें कोई अधिकारी ने रुचि नहीं ली। उनका यह भी कहना था कि वे अपना मताधिकार करने से वंचित कर रही गयीं। सदर प्रखंड के बियावानी में 60, मुरौरा में 75, राणाबिगहा पैक्स में 65 फीसदी लोगों ने मतदान किया। इसी प्रकार, चंडी के चंडी के अमरौरा में रिकार्ड 85 फीसद लोगों ने मतदान किया। चंडी नगर पंचायत में 52, तुलसीगढ़ में 55, हसनी में 57 फीसद मतदान हुआ। हरनौत के नेहुसा में 55 व बस्ती में 48 फीसदी पैक्स सदस्यों ने मतदान किया। देर रात में आएगा परिणाम: मतदान के बाद मतों की गिनती के लिए बैलेट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा के बीच संबंधित प्रखंड कार्यालयों में पहुंचा दिया गया है। मतगणना केंद्रों पर शाम सात बजे से मतों की गिनती शुरू कर दी जायेगी। सबसे पहले अध्यक्ष पदों के मतों की गिनती होगी। इसके बाद कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गिनती होगी। संभावना है रात के दस बजे से परिणाम आना शुरू हो जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।