Meet Nilanjana Sharma The Youngest Athlete at Khelo India Youth Games 2025 निलांजना शर्मा : छोटी उम्र, बड़ा हौसला..., Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMeet Nilanjana Sharma The Youngest Athlete at Khelo India Youth Games 2025

निलांजना शर्मा : छोटी उम्र, बड़ा हौसला...

प्रादेशिक : खेलो इंडिया 2025 की सबसे युवा एथलीट है 8 साल की निलांजना शर्मा खेलो इंडिया 2025 की सबसे युवा एथलीट है 8 साल की निलांजना शर्मा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 8 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
निलांजना शर्मा : छोटी उम्र, बड़ा हौसला...

निलांजना शर्मा : छोटी उम्र, बड़े हौसला... यूथ गेम्स की सबसे छोटी एथलीट है मुजफ्फरपुर की निलांजना टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दोगुनी उम्र के खिलाड़ियों का कर रही सामना बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के जीत चुकी है कई खिताब फोटो: निलांजना : खेलो इंडिया 2025 की सबसे युवा एथलीट निलांजना शर्मा। राजगीर, निज संवाददाता। टेबल टेनिस खिलाड़ी निलांजन शर्मा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में यह खिलाड़ी चर्चा के केन्द्र में है। 8 साल की छोटी उम्र में बड़े हौसले के साथ अपने से दुगुनी उम्र के खिलाड़ियों का सामना कर रही है। मुजफ्फरपुर की निलांजना गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही है।

बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के यह अब तक कई बड़े खिताब अपने नाम कर चुकी है। उसके पिता ही उसके कोच हैं। यह गेम्स की सबसे छोटी एथलीट है। निलांजना के कोच और पिता निरंजन कुमार शर्मा बताते हैं कि उन्होंने बेटी को 3 साल की उम्र से ही प्रशिक्षण देना शुरू किया। पहले लॉन टेनिस सिखाने की योजना थी। संसाधनों की कमी के चलते टेबल टेनिस की ओर रुख किया। निलांजना को आज तक किसी पेशेवर अकादमी से ट्रेनिंग नहीं मिली। उनका जुनून और समर्पण ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। पिछले 3 वर्षों में निलांजना ने अंडर-11, अंडर-13 और अंडर-15 श्रेणियों में बिहार स्टेट चैंपियनशिप के खिताब अपने नाम किए हैं। कोच राहुल कुमार ने पुष्टि की कि वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में सबसे युवा प्रतिभागी हैं। निलांजना ने कहा कि वह भारत के लिए खेलना चाहती है। मम्मी-पापा के साथ देश व राज्य को गर्व महसूस कराना चाहती हूं। निलांजना की यह उपलब्धि बिहार ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।