ग्रामीण विकास मंत्री ने किया चैती छठ मेला का उद्घाटन
ग्रामीण विकास मंत्री ने किया चैती छठ मेला का उद्घाटनग्रामीण विकास मंत्री ने किया चैती छठ मेला का उद्घाटनग्रामीण विकास मंत्री ने किया चैती छठ मेला का उद्घाटनग्रामीण विकास मंत्री ने किया चैती छठ मेला का...

ग्रामीण विकास मंत्री ने किया चैती छठ मेला का उद्घाटन फोटो: 02नालंदा04: बड़गांव में बुधवार को चैती छठ मेला का उद्घाटन करते ग्रामीण विकासमंत्री श्रवण कुमार व पार्षद। नालंदा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के पास ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के अवसर पर आयोजित मेला का दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा बड़गांव आस्था का केंद्र के साथ शक्तिपीठ भी है। यहां आकर छठ करने से मन्नतें पूरी होती है। द्वापर काल से हीं यहां छठ करने की परंपरा है। सूर्य उपासक हर रविवार को पवित्र सूर्य तालाब में स्नान कर कष्टी देते मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। इस धाम में लोगों की बड़ी आस्था है। आस्था के कारण श्रद्धालु तंबू में पुआल बिछाकर सोते हैं। कार्तिक छठ को राजकीय मेला का दर्जा है। चैती छठ में हर व्यवस्था नगरपंचायत की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था किया गया है। इस क्षेत्र में स्थाई विकास करने पर भी हमारी सरकार विचार कर रही है। इस अवसर पर बीडीओ प्रह्लाद कुमार, सीओ आकाश दीप सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी राजन कुमार, धनंजय देव, बंटू सिंह, पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार, पार्षद् चंचला देवी, विनीता कुमारी, सोहागी देवी व अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।