Silav s Khaja Sweetness Set to Delight International Markets सिलाव की खाजा की मिठास पहुंचेगी कई देशों में, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSilav s Khaja Sweetness Set to Delight International Markets

सिलाव की खाजा की मिठास पहुंचेगी कई देशों में

सिलाव की खाजा की मिठास पहुंचेगी कई देशों मेंसिलाव की खाजा की मिठास पहुंचेगी कई देशों मेंसिलाव की खाजा की मिठास पहुंचेगी कई देशों मेंसिलाव की खाजा की मिठास पहुंचेगी कई देशों में

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 20 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
सिलाव की खाजा की मिठास पहुंचेगी कई देशों में

सिलाव की खाजा की मिठास पहुंचेगी कई देशों में कई देशों के व्यवसायियों ने अपने देश में खाजा की विक्री करने की जतायी इच्छा अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में लगा सिलाव की खाजा का स्टॉल फोटो खाजा : पटना के ज्ञान भवन में लगाये गये स्टॉल पर सिलाव की मशहूर खाजा मिठाई का स्वाद लेते लोग। सिलाव, निज संवाददाता। सिलाव की खाजा मिठाई अब कई देशों में अपनी मिठास से रंग जमाएगी। पटना स्थित ज्ञान भवन में जीआई टैग प्राप्त व्यंजनों का अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सिलाव के श्रीकाली शाह खाजा का स्टॉल भी लगाया गया। सम्मेलन में आये कई देशों के व्यवसायियों ने सिलाव की खाजा मिठाई को अपने देश में विक्री करने की इच्छा जतायी है।

सम्मेलन में शिरकत करने वाले सिलाव के व्यवसायी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि खाजा मिठाई को ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दुबई, लंदन, कनाडा, आफ्रिका, अमेरिका, रूस ,रसिया सहित कई देशों के व्यवसायियों ने अपने देश में विक्री करने की इच्छा जतायी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कई देशों में सिलाव की खाजा ऑनलाइन कूरियर द्वारा भेजी जा रही है। पोस्टऑफिस खाजा को विभिन्न देशों में भेजने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह, भारत सरकार के मंत्री चिराग पासवान सहित कई विभागों के मंत्रियों ने सिलाव की खाजा मिठाई का स्वाद लिया तथा इसकी प्रशंसा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।