Suspicion of Murder in Jharkhand Woman Found Dead in Well After Dispute with Husband तीन बच्चों की मां की कुएं में मिली लाश, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSuspicion of Murder in Jharkhand Woman Found Dead in Well After Dispute with Husband

तीन बच्चों की मां की कुएं में मिली लाश

मायके के लोगों ने जतायी हत्या की आशंका तीन बच्चों की मां की कुएं में मिली लाश तीन बच्चों की मां की कुएं में मिली लाश

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 7 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
तीन बच्चों की मां की कुएं में मिली लाश

मायके के लोगों ने जतायी हत्या की आशंका ग्रामीणों ने कहा-पति से अनबन के बाद कूद गयी कुएं में चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में मंगलवार की रात कुएं से तीन बच्चों की मां का शव बरामद हुआ। मृतका मंटू रविदास की 22 वर्षीया पत्नी फूला देवी है। मायके के लोगों ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर हत्या की आशंका जतायी है। वहीं, ग्रामीणों की माने तो पति से अनबन के बाद महिला कुएं में कूद गयी। पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला के भाई पेंदापुर गांव निवासी देवेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन पड़ोस में शादी समारोह में गीत गाने गयी थी।

इस बात पर पति ने आपत्ति जतायी थी। शाम को लौटने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। बेहरमी से पीटने के बाद पति ने बेहोशी की हालत में उसे कुएं में फेंक दिया। इससे पहले महिला ने मायके वालों को फोन कर मारपीट की बात बतायी थी। इधर, पति का कहना है कि कहासुनी के बाद गोतिया के घर गीत गाने के लिए घर से निकली थी। कुछ देर बाद लोगों ने बताया कि वह कुआं में कूद गयी है। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पति से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।