Water Crisis at Hanuman Temple in Bihar Sharif Urgent Repairs Needed रामचंद्रपुर हनुमान मंदिर में 7 दिनों से जलसंकट, परेशान हो रहे भक्त, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWater Crisis at Hanuman Temple in Bihar Sharif Urgent Repairs Needed

रामचंद्रपुर हनुमान मंदिर में 7 दिनों से जलसंकट, परेशान हो रहे भक्त

बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड परिसर के हनुमान मंदिर में सात दिनों से जलसंकट है। चापाकल खराब है और बोरिंग 2015 से खराब पड़ी है। पुजारी संतोष कुमार शर्मा ने नगर आयुक्त और डीएम से पानी की व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 22 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
रामचंद्रपुर हनुमान मंदिर में 7 दिनों से जलसंकट, परेशान हो रहे भक्त

बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के रामचंद्रपुर बस स्टैंड परिसर में बने हनुमान मंदिर में सात दिनों से जलसंकट है। वहां बना चापाकल खराब हो चुका है। जबकि, पहले से बनी बोरिंग वर्ष 2015 से ही खराब पड़ी हुई है। इससे वहां पूजा पाठ करने आ रहे पुजारी व दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पुजारी संतोष कुमार शर्मा ने नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा को आवेदन देकर अविलंब खराब पड़ी बोरिंग को बनवाने की गुहार लगायी है। उन्होंने डीएम शशांक शुभंकर को भी आवेदन देकर वहां पानी की व्यवस्था करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यहां का चापाकल अक्सर खराब रहता है। बनने के दो तीन बाद ही इससे पानी नहीं निकलता है। छह जुलाई 2006 में तत्कालीन डीएम आनंद किशोर ने यहां बनी बोरिंग का उद्घाटन किया था। यह वर्ष 2015 तक ठीक ठाक चला। उन्होंने भक्तों की परेशानी को देखते हुए अविलंब इसका निदान कराए जाने की गुहार लगायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।